ससिंदुरिया गांव में अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ ।
ओबरा/ सोनभद्र। सोमवार को चोपन थाना क्षेत्र के चोपन भरहरी मार्ग पर सिंदुरिया गांव में अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल शिववरन निशाद पुत्र स्व. राम-लखन उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी अगोरी खास थाना जुगैल बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया| प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोपन भरहरी मार्ग बालू परिवहन के चलते बड़े बड़े वाहनों का आवागमन होता है जिसके चलते संड़क कई कई जगहों पर गढ्ढों में तब्दील हो गया है जहां गढ्ढों से बचने के चलते आये दिन बाईक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षतिग्रस्त संड़क को ठीक कराने की मांग की है ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें|