टॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
बलियरी ग्राम पंचायत में कुएं में गिरकर डूबने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश । म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी ग्राम पंचायत में शनिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे कुएं में डूबने से एक महिला की मौत हो गई।
बलियरी ग्राम पंचायत में घटित हुई घटना में कुएं से पानी भरते समय 50 वर्षीय कन्यावती पत्नी रामकरन पनिका की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतका महिला घर के पास कच्चे कुएं से पानी भर रही थी।कुएं पर रखी लकड़ी के टूटने से वह कुएं में जा गिरी इससे उसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह और लिलासी चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।