नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में बरगवां पुलिस में आरोपी को धर दबोचा।
ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। बीते रविवार दिनांक 17 नवंबर को बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम डगा निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिका से उसके दूर के रिश्तेदार द्वारा बहला फुसला कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने अब पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को धर दबोचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डगा निवासी पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ बरगवां थाने में तहरीर दर्ज कराई थी कि उसकी बहन के देवर ने शादी का झांसा देकर उसे घर से भगाया और बैढ़न के पचखोरा ले जाकर उसके साथ एक ही रात में कई बार दुष्कर्म किया। बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने पीड़िता की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 942/24 धारा 87, 296, 64(2)(5), 137(2) एवं 5(1), 5(n), 6 पोस्को एक्ट पंजीकृत कर विवेचना शुरू की। महिला के मेडिकल परीक्षण उपरांत जांच को आगे बढ़ते हुए पुलिस ने इस घटना को वास्तविक पाए जाने पर कल देर रात आरोपी रामलाल पनिका पिता छोटेलाल पनिका उम्र 20 वर्ष निवासी पचआर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, वही गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक इंद्रलाल माझी, प्रधान आरक्षक संजय यादव व आरक्षक कौशलेंद्र की भूमिका रही।