यूपीराज्यलोकल न्यूज़

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया सीएचसी का निरीक्षण, डॉक्टर ने दी इस्तीफे की धमकी।

दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला आयोग का औचक निरीक्षण।

 

 

दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला आयोग का औचक निरीक्षण।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। आज दोपहर राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने दुद्धी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की गंदगी और बुनियादी सुविधाओं की कमी को देखकर नीलम प्रभात ने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई। इन स्थितियों के बीच कुछ लोगों ने उनकी शिकायत कर दी जिससे नाराज होकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी भड़क गए और इस्तीफा देने की धमकी दे डाली।
गंदगी से बेहाल जननी वार्ड और जनरल वार्ड:- वही जननी वार्ड और जनरल वार्ड में भारी गंदगी देखने को मिली। वार्ड में चारों ओर गंदगी फैली हुई थी और मरीजों को खराब माहौल में इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। इस पर महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने गहरी नाराज़गी जताई और व्यवस्था में सुधार को कहा।

गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रहा पोषण का लाभ:- निरीक्षण में यह सामने आया कि गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले पोषण और भोजन का लाभ नहीं मिल रहा है। नीलम प्रभात ने भर्ती महिलाओं से बातचीत की, जिसमें उन्होंने इस कमी की पुष्टि की। इसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन सुविधाओं को बहाल किया जाए।
गंदगी और खून से भरे बाथरूम पर भड़कीं नीलम प्रभात:- गर्भवती महिला वार्ड और जनरल वार्ड के बाथरूम में गंदगी और खून देखकर राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी को सख्त लहजे में फटकार लगाते हुए कहा कि इतनी गंदगी में मरीजों का इलाज करना स्वास्थ्य के लिए घातक है। उन्होंने इसे जल्द साफ करने का निर्देश दिया।
मरीजों से बातचीत, अस्पताल की स्थिति पर किया सवाल:- महिला आयोग की सदस्य ने मरीजों से बातचीत की और अस्पताल की स्थिति पर उनकी राय जानी। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था की बेहद कमी है और समय पर सुविधाएं नहीं मिलतीं।कुछ ही दवा यहां मिलती है बाकी सब बाहर से ही लाना पड़ता है।
निरीक्षण से पहले ही बदल दिए गए थे चादर:- मरीजों ने बताया कि निरीक्षण की जानकारी मिलते ही कुछ देर पहले ही अस्पताल में चादरों को बदला गया था, जिससे हालात थोड़ा बेहतर दिख सकें। इस पर नीलम प्रभात ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि मरीजों की देखभाल में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉक्टर ने दी इस्तीफे की धमकी:- सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी ने आरोपों पर बचाव करते हुए उल्टा सरकार की व्यवस्था को दोषी ठहराया। जैसे ही कुछ लोग उनकी शिकायत महिला आयोग की सदस्य से करने लगे डॉक्टर अंसारी नाराज हो गए और इस्तीफा देने की धमकी देने लगे।
बेड और अन्य सुविधाओं की कमी से मरीज बेहाल:- मरीजों ने बताया कि दुद्धी सीएचसी पर करीब 60-70 गांवों की आबादी निर्भर है, लेकिन बेड की भारी कमी के कारण मरीजों को फर्श पर लेटना पड़ता है। डॉक्टर अंसारी ने भी महिला आयोग को बताया कि सफाईकर्मियों और अन्य कर्मचारियों की कमी के कारण अस्पताल की सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं हो पा रही है।
महिला आयोग का निर्देश, तत्काल सुधार करें अस्पताल प्रशासन:- राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने अस्पताल प्रशासन को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में सफाई और सरकारी योजनाओं का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल सके और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा बनी रहे।
इन सभी की रही उपस्थित:- इस मौके पर प्रोवेशन अधिकारी इन्द्रावती कुमारी, जिला बाल संरक्षण ईकाई संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे,वन स्टॉप सेंटर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह
महिला थाना रॉबर्ट्सगंज गंज प्रभारी सविता सरोज, चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, महिला थाना दुद्धी प्रभारी सन्तू सरोज आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!