सोनभद्र/
करमा व घोरावल में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन केकराही व कंम्पोजिट स्कूल केवली में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी घोरावल राजेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह ने किया ।दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण कर किया गया सभी अतिथि गण कार्यक्रम में शामिल छात्रों ने मार्च पास्ट की सलामी देते हुए मशाल धावक ने पूरे प्रांगण में दौड़ते हुए यह संदेश दिया की मैदान के अंदर खेल के सभी नियमों का पालन पूरी ईमानदारी के साथ करें जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही घोरावल में अगला खेल प्रतियोगिता निर्माणाधीन स्टेडियम में होगा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकारी स्कूलों के बच्चों में प्रतिभाओं की भरमार है इन्हें सही दिशा और दिशा देकर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं
खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम देकर कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया गया
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कर्मा,चतरा, तहसीलदार घोरावल नटवरलाल एस आर जी संजय मिश्रा, विनोद कुमार, एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी, मिथिलेश द्विवेदी,अविनाश शुक्ला, अखिलेश सिंह, धर्मराज सिंह सहित दर्जनों स्कूलों से रामकिशुन यादव, राजेंद्र सिंह, कांता प्रसाद, अमित श्रीवास्तव अभिषेक मोहन सिन्हा शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे कार्यक्रम का सफल संचालन दीनबंधु त्रिपाठी ने किया।