वरिष्ठ पत्रकार सुशील तिवारी के पक्ष का कोर्ट ने ली संज्ञान, कोर्ट ने कहा ये अलग तरह का है मामला, जिस पर आरोप लगा वही सबूतो और तथ्यों को लेकर कोर्ट मे लगाई गुहार ।
घर बनाने के लिए जमीन, पैसा, और पहले के सारे केस खत्म कराने का झूठा आश्वासन देकर लगवाया है वरिष्ठ पत्रकारों पर यह आरोप ।
जनपद मे चर्चा है दुद्धि रामनगर अपहरण कांड उक्त महिला का था आठवा क्राइम, इससेे पूर्व सात और क्राइम को दे चुकी है अंजाम ।
बड़े आव भाव से उक्त महिला को बीजेपी के कुछ नेता लेकर चलते है साथ, कराते है शॉपिंग।
घर बनाने के लिए जमीन, पैसा, और पहले के सारे केस खत्म कराने का झूठा आश्वासन देकर लगवाया है वरिष्ठ पत्रकारों पर यह आरोप ।
पूर्व मे भी ऐसे ही कई दलित, आदिवासी को ऐसे ही लालच देकर इनके द्वारा कई लोगो को बनाया गया शिकार । इतना जघन्य अपराधी कैसे है स्वतंत्र, क्या प्रदेश की शासन व्योस्था चरमरा गयी है।
वरिष्ठ पत्रकार सुशील तिवारी के पक्ष का कोर्ट ने ली संज्ञान, कोर्ट ने कहा ये अलग तरह का है मामला, जिस पर आरोप लगा वही सबूतो और तथ्यों को लेकर कोर्ट मे लगाई गुहार ।
रेनूकूट ( सोनभद्र ) रेनूकूट 65 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार गुप्ता और वरिष्ठ पत्रकार सुशील तिवारी पर फर्जी बलत्कार और वीडियो बनाकर वाइरल करने का आरोप लगाने वाली महिला को जब हाथीनाला थाना प्रभारी ने मेडिकल परीक्षण के लिए साथ महिला कांस्टेबलो को भेजा तो उक्त महिला अपने मेडिकल परीक्षण से किया इंकार, ऐसा क्यो की?
चर्चा है कि उक्त महिला का वरिष्ठ पत्रकारों पर लगाया हुआ आरोप उसका नौवा क्राइम है, आठवा क्राइम अपहरण का है, इससेे पूर्व भी सात क्राइम को दे चुकी है अंजाम, बताया जाता है की घर बनाने के लिए जमीन, पैसा और उसपे दर्ज मुकदमे को खत्म कराने का झूठा आश्वासन देकर वरिष्ठ पत्रकारों पर लगवाया है ये आरोप, इससेे पूर्व भी इन नेताओ द्वारा कई आदिवासी , दलित, महिला, पुरुष या उनके नाबालिक लड़कियों से ऐसे है झांसा देकर कई लोगो पर ऐसी एसटी, पाक्सो एक्ट, और बालात्कार जैसे जघन्य केस, चुकी बीजीपी के नेता होने के कारण शासन प्रशासन रहती है मौन, ये लोग एक संगठन की तरह काम करते है ।