Uncategorized

दिल्ली से सऊदी अरब जा रही इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद लिया फैसला

 

दिल्ली से सऊदी अरब के जेद्दा जा रही इंडिगो की फ्लाइट को कराची एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद पाकिस्तान की सीएए मेडिकल टीम ने मदद की। इससे पहले एयरलाइंस ने कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। इस पर पाकिस्तान के अधिकारियों ने अपनी सहमति दे दी थी।

इंडिगो फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग।

गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। दिल्ली से सऊदी अरब के जेद्दा जा रही इंडिगो की फ्लाइट को कराची एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद कराची के जिन्ना एयरपोर्ट से इस संबंध में मदद मांगी गई। इसके बाद पाकिस्तान की सीएए मेडिकल टीम ने फ्लाइट को सहायता देने पर सहमत हुई।

जियो न्यूज के मुताबिक, यात्री 55 वर्षीय भारतीय शख्स था। सूत्र ने कहा, “जब यात्री को ऑक्सीजन देने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो इंडियन एयरलाइंस के पायलट ने कराची हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क किया।” उन्होंने कहा, “हवाई यातायात नियंत्रण ने मानवीय आधार पर इंडिगो विमान को कराची में उतरने की अनुमति दी, जहां यात्री को आपातकालीन उपचार प्रदान करने के लिए एक मेडिकल टीम विमान में भेजी गई।”
फ्लाइट वापस दिल्ली लौट आई
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि समस्या सुलझने के बाद फ्लाइट कराची से रवाना हुई और जेद्दा जाने के बजाय नई दिल्ली लौट आई। फिलहाल यात्री की स्थिति में सुधार है और उसे विस्तृत इलाज मुहैया कराई जा रही है।
इस्तांबुल में फंसे हैं कई यात्री

बता दें, इस्तांबुल में कई भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए इंडिगो ने वहां अपने विमान भेजने का फैसला लिया है। पिछले दो दिन में इंडिगो की दो फ्लाइट तकनीकी कारणों से रद्द हो गई है। इस वजह से इस्तांबुल एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री फंस गए थे।
सोशल मीडिया पर इन यात्रियों के कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमें विमान कंपनी पर सुविधाएं मुहैया न कराने और सही जानकारी न देने के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद अब जाकर इंडिगो एयरलाइन ने राहत एयरक्राफ्ट भेजने का फैसला किया है। सभी भारतीयों को अगले 20 घंटों के अंदर वापस लाने की तैयारी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!