टॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
दुद्धी मे आधी रात को दिखे कुछ संदिग्ध लोग, पुलिस को देखते ही दे सूचना,
दुद्धी ( सोनभद्र ) थाना क्षेत्र में बीती रात 2-3 बजे के बीच कुछ संदिग्ध लोग घूमते हुए देखे गए हैं, जिनके हाँथ में सब्बल जैसी कोई चीज है और कुछ लोग हाफ पैंट या कच्छा पहने हैं, ये कोई बाहरी गैंग हो सकता है ।
सभी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। ऐसे लोग कही भी दिखे अपने नजदीकी थाने पर सूचित करे,