यूपीलोकल न्यूज़
ग्रामवासियों द्वारा हनुमान मंदिर पर आयोजित किया गया हरिकीर्तन।
जिला संवाददाता-अंकित कुमार पाठक
घोरावल/सोनभद्र। स्थानीय तहसील में स्थित हिरनखुरी गांव में शनिवार को सुबह 10:00 बजे आयोजित किया गया हरिकीर्तन प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम का परम्परा सन 2007 से प्रारंभ हैं जो वर्ष में 1 बार समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा हैं है बताते चले कि हरिकीर्तन सुबह 10:00 बजे वैदिक विधि विधान पूर्वक 24 घंटे के लिए संकल्प के साथ प्रारंभ किया गया जिसमे गायन, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक, पौराणिक सभी प्रकार के पठन पाठन सामाजिक व्यक्तियों द्वारा हरि कीर्तन का संचालन किया गया जो रविवार को 10:00 बजे सुबह पूर्ण होगा उक्त कार्यक्रम में सियाराम, रतन, रामबली, लंका, राजेशगिरी, झुन्नर, विनीत आदि लोग मौजूद रहे