हिंडालको प्राइमरी स्कूल यूनिट 3 का वार्षिक समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न
Annual function 2024 HPS unit-3
रेणुकूट। हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-3 का वार्षिक समारोह भव्य और उत्साहपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस वर्ष की थीम ‘उत्साह’ को समर्पित इस समारोह का शुभारंभ हिंडालको संस्थान के नवनियुक्त क्लस्टर हेड समीर नायक एवं मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत आदित्य वंदना के साथ हुई, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया।<br>प्रधानाचार्य तनुश्री दत्ता पॉल के निर्देशन में स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। नर्सरी के बच्चों ने वेलकम डांस की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का स्वागत किया। वहीं, यूकेजी और कक्षा 1 के बच्चों ने इस्माइल डांस के जरिए खूब तालियां बटोरी।<br>बच्चों द्वारा प्रस्तुत म्यूजिक शो ने समारोह को और भी खास बना दिया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को बीते समय की यादों में ले जाते हुए भावुक कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, यूनिट हेड समीर नायक ने बच्चों की मेहनत और उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की।<br>प्रधानाचार्य तनुश्री दत्ता पॉल ने इस सफल आयोजन के लिए समस्त शिक्षकों, बच्चों और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वार्षिक समारोह में हिण्डाल्को के वरिष्ठ अधिकारीगण स्कूल के सभी प्रधानाचार्य अध्यापक एवं अभिभावक मौजूद रहे। अंत में, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।