क्षेत्रधिकारी पिपरी अमित कुमार द्वारा थाना अनपरा का निरीक्षण किया गया स्थलीय निरीक्षण में बिल्डिंगों की साफ सफाई और मेस का निर्माण व मरम्मत आवासीय परिसरों की साफ सफाई आदि का निर्देश दिया गया। थाना परिसर में खड़े तमाम वाहनों के निस्तारण हेतु पूरी जानकारी कर कार्रवाई हेतु कहा गया ।
तत्पश्चात अभिलेखों को देखते हुए सभी रजिस्टरों को पूरा करने उनका रखरखाव अच्छा रखना फसलों की साफ सफाई उनका रिकॉर्ड अच्छा किए जाने अधिक तमाम हिदायतें की गई साथ ही। मुकदमों के शीघ्र निस्तारण महिला अपराधों में त्वरित कार्यवाही और निष्पक्ष पूर्ण ढंग सख्त पुलिसिंग करने के निर्देश दिए गए।