पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा नगर के पत्रकारों के बीच बैठक कर लग रहे जाम के संदर्भ मे चर्चा कर दिया, दिशा – निर्देश
रेनूकूट ( सोनभद्र ) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा रेनूकूट नगर मे लग रहे जाम को देखते हुए आज क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के कार्यालय मे नगर के पत्रकारों के बीच वार्ता कर नगर मे लग रहे
जाम के कारणों पर चर्चा किये जिसमे मुख्य कारण सड़क पर लग रहे रेहणी, पटरी, सब्जी की दुकाने, की वजह से टू व्हिलर्, फोर व्हिलर् वाहनो के खड़ा करने की वजह से लम्बी – लम्बी जाम भी लग रहा है, कभी – कभी बड़ी वाहनो के सड़क पर खराब हो जाने के कारण भी जाम लग रहा है,
यदि सब्जी की दुकाने कही अन्यत्र शिप्ट कर दिया जाय और ये ध्यान रखा जाय कि पुन्ह उनका नगर के भीड़ भाड़ मे लौट कर सब्जी, रेहणि की दुकान ना रख पाए, जिससे छोटी वाहनो के कारण जाम ना लगे। नगर मे दुकानदार ज्यादातर अपनी दुकानों के सामने कुछ लाभ के लिए सब्जी, चाट, फास्ट फूड आदि की दुकाने लगवा लेते है जो जाम का भी एक कारण है। जल्द ही नगर के प्रतिष्ठित कम्पनी, व्यवसायिक, नगर पंचायत के बीच बात कर नगर मे लग रहे सब्जी की दुकानों को एक निश्चित स्थान पर लगाये जाने की सहमति बनाई जाय। साथ है पुलिस अधीक्षक महोदय क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को नगर के व्यवसाइयो के साथ महीने मे एक बैठक अवश्य करने को कहा, फिर दल बल के साथ नगर का भ्रमण करते जनपद को निकल गए।