सीरिया में इजरायली हवाई हमले: रासायनिक हथियार डिपो और मिसाइल साइट्स निशाने पर
सुरक्षा कारणों से इजरायल ने सीरिया में संवेदनशील हथियार स्थलों पर किए हमले, भूकंप सेंसर सक्रिय होने से हलचल
इजरायल ने हाल ही में सीरिया के संवेदनशील स्थलों पर हवाई हमले किए, जिसमें रासायनिक हथियारों और मिसाइल डिपो को निशाना बनाया गया। इन हमलों का उद्देश्य इन घातक हथियारों को आतंकी समूहों के हाथों में जाने से रोकना था। रिपोर्टों के अनुसार, ये हमले सीरिया में असद शासन के कमजोर होने के बाद पैदा हुई सुरक्षा चिंताओं के कारण किए गए।
सूत्रों के अनुसार, इन हमलों ने भूकंप सेंसर को सक्रिय किया, जिससे कुछ क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह भूकंप सेंसर की गतिविधि हमलों का प्रभाव थी या इजरायल की सैन्य रणनीति का हिस्सा।
इजरायल ने इन हमलों के जरिए यह संदेश दिया कि वह अपने क्षेत्रीय सुरक्षा हितों से समझौता नहीं करेगा। इससे पहले भी इजरायल ने सीरिया में ऐसे कई हमले किए हैं, जिनमें आतंकी संगठनों के हथियार डिपो और रणनीतिक ठिकाने शामिल थे।
रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि सीरिया में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां, जैसे ऑर्गनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स (OPCW), इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं।
इस कार्रवाई ने सीरिया और इजरायल के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने क्षेत्र में बढ़ते अस्थिरता के प्रति चिंता व्यक्त की है।