यूपीराज्य

शाम 7 बजे की बड़ी खबरें………………

ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर ब्रजेश प्रताप सिंह

शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-ग्रेटर नोएडा में WSU कैम्पस की स्थापना को लेकर बैठक, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक, प्रो.डेबोरा स्वीनी, सीनियर डिप्टी वीसी बिल पारासिस मौजूद, ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के अधिकारियों के साथ बैठक की

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की सख्त कार्रवाई, श्रावस्ती के सीएमओ अजय प्रताप सिंह सस्पेंड, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बड़ा एक्शन, एक अन्य चिकित्सक भी निलंबित किया गया, सुल्तानपुर के CMO, पूर्व अधीक्षक पर आरोपों की जांच, 2 चिकित्साधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश

➡लखनऊ-जलकल विभाग में PF, ESIC घोटाले का मामला, कर्मचारी संगठन ने नगर आयुक्त से मुलाकात की, 750 कर्मचारियों का PF,ESIC कट रहा है-संगठन, कर्मचारियों के खाते में रूपया जमा नहीं हो रहा-संगठन, कार्यदायी संस्था का 3 माह में कार्यकाल समाप्त हो रहा , नगर आयुक्त ने मामले में जांच के निर्देश दिए

➡लखनऊ-सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का बयान, सपा संविधान और सेंगोल के लिए लड़ रही है-श्यामलाल, बीजेपी वैचारिक क्रांति समाप्त करने में जुटी है-श्यामलाल, बहराइच में हिंदू मुस्लिम करने का काम किया-श्याम लाल, विधानसभा उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई-श्यामलाल, चर्चा रोकने के लिए सम्भल विवाद पैदा किया-श्यामलाल, 90% लोग संविधान बचाने के लिए आगे आए-श्यामलाल

➡लखनऊ-IPS अतुल शर्मा डीआईजी पद पर प्रमोट, 2009 बैच के IPS अफसर हैं अतुल शर्मा, 35वीं वाहिनी PAC में सेनानायक हैं अतुल शर्मा

➡लखनऊ-लखनऊ नगर निगम में टैक्स वसूली में हेरफेर जारी , 21 लाख का टैक्स घटाकर 11 लाख के करीब कर दिया, कारोबारी ने गलत टैक्स बिल बनाने का आरोप लगाया, मुख्यमंत्री से लेकर नगर आयुक्त तक से की शिकायत , ज़ोन 2 के अफसरों ने पहले 21 लाख का टैक्स बिल भेजा, कारोबारी के आपत्ति दर्ज कराने पर 14 लाख कर दिया , दोबारा आपत्ति दर्ज कराने पर 11 लाख बिल बनाया गया , नगर आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं , जो भी रिवीजन हुआ है नियम के तहत हुआ है-CTO

➡लनखऊ-प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए लखनऊ में भी तैयारी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का बयान, लखनऊ में रैन बसेरों की संख्या बढ़ाई जाएगी-इंद्रजीत, श्रद्धालु लखनऊ होते हुए महाकुंभ में पहुंचेंगे-इंद्रजीत, महाकुंभ 2025 को लेकर नगर निगम ने कसी कमर
23 स्थायी रैन बसेरे के साथ अस्थाई रैन बसेरे निर्माणाधीन, दर्जनों की संख्या में अस्थाई रैन बसेरे भी बनाए जाएंगे

➡लखनऊ-NIA कोर्ट से आतंकी कमरुद्दीन को उम्रकैद की सजा, 6 साल बाद NIA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई, धार्मिक स्थलों मंदिरों को उड़ाने की रची थी साजिश, हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी कमरुद्दीन को सजा

➡झांसी -झांसी में खाद की कालाबाजारी, ओवर रेट से किसान परेशानm दुकानदार द्वारा ऊंचे दामों में खाद बेचने का वीडियो वायरल, 260 सरकारी दर की जगह 330,380 में बेची जा रही खाद , ओवर रेट का किसान ने किया विरोध, दुकानदार ने किसान को भगाया वीडियो देख SDM ने दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश, झांसी की मोठ तहसील क्षेत्र के पूंछ कस्बे का मामला

➡प्रयागराज-अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर टली सुनवाई, जमानत याचिका पर इलाहाबाद HC में सुनवाई टली, कोर्ट के न बैठने के कारण सुनवाई टली, अगले हफ्ते होगी अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच कर रही है सुनवाई

➡प्रयागराज-महाकुंभ 2025 में घुड़सवार पुलिस की भूमिका अहम होगी, भीड़ नियंत्रण,अपार जनसमूह में गश्त करेगी घुड़सवार पुलिस, अमेरिकन और इंग्लैंड ब्रीड के घोड़े भी किए जा रहे शामिल, ड्यूटी में तैनात घोड़ों की डाइट का खास ध्यान रखा जा रहा, महाकुंभ मेले में तैनात होने वाले घोड़ों की संख्या 130 होगी, दारा,राका,शाहीन, जैकी, गौरी, अहिल्या, रणकुम्भ घोड़े शामिल, घोड़ों के लिए 3 पशु चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है

➡बुलंदशहर-कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे बुलंदशहर, कार्यकर्ताओं को संगठन चुनाव के लिए दिया मूल मंत्र, मंत्री ने गरीब महिलाओं को कंबल वितरण भी किया, कार्यकर्ताओं के दम पर BJP आगे बढ़ रही है- सुरेश , संगठन के चुनाव में सभी जातियों का समावेश हो- मंत्री

➡लखीमपुर-DM के प्रयास से गांधी बालोद्यान स्कूल की बदली तस्वीर, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने स्कूल का कराया कायाकल्प, सीएसआर फंड से स्कूल को 12 लाख रुपए की मदद, शिक्षकों, बच्चों को दिलाया स्कूल स्वच्छ, सुंदर रखने का संकल्प

➡मऊ -अध्यापिका रागिनी मिश्रा के खिलाफ रचा जा रहा षड्यंत्र, अध्यापिका रागिनी मिश्रा ने मीडिया को दिया बयान, फर्जी हस्ताक्षर कर फंसाने की हो रही साजिश- रागिनी, कम्पोजिट विद्यालय में अध्यापिका, कथा वाचक है रागिनी , विद्यालय में नहीं जाने व कथा करने का है आरोप, अध्यापिका ने विद्यालय के कुछ लोगो लगाया आरोप, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच का दिया आदेश, रणवीरपुर गांव में स्थित है कम्पोजिट विद्यालय

➡नोएडा -नोएडा में होने जा रहा गुलदाउदी शो का आयोजन , गुलदाउदी शो में सैकड़ों लोग करेंगी प्रतिभाग , फूलों से महक उठेगा शिवालिक पार्क हेलीपैड ग्राउंड, नोएडा प्राधिकरण कर रहा गुलदाउदी शो का आयोजन, ग्रेनो प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण भी करेंगे प्रतिभाग , 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा गुलदाउदी शो , सांसद महेश शर्मा, सीईओ लोकेश एम रहेंगे मौजूद , 12 स्कूलों के बच्चे भी गुलदाउदी शो में करेंगे प्रतिभाग

➡दिल्ली-इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बोलीं कंगना रनौत, 99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है- कंगना रनौत, अतुल ने पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी, BJP सांसद कंगना रनौत ने कहा, पुरुषों का ही दोष होता है, इस मामले का रिव्यू करना चाहिए – कंगना रनौत, ‘ऐसी घटना से निपटने के लिए अलग बॉडी बनानी चाहिए’, भारतीय परंपरा से जुड़ी शादी है तो कोई दिक्कत नहीं होगी- कंगना, कम्युनिजम, सोशलिज्म, फेमनिज्म में दिक्कत होगी- कंगना रनौत, महिलाएं हर दिन प्रताड़ित की जा रही हैं – कंगना रनौत

➡दिल्ली-अरविंद केजरीवाल ने CEC से की मुलाकात, दिल्ली में भाजपा पर लगाए वोट कटवाने के आरोप, चुनाव आयोग के सामने 3 हजार पेज का डेटा रखा, हजारों वोट काटने का षड़यंत्र रचा जा रहा-केजरीवाल, भाजपा गरीब,दलितों का वोट कटवा रही है-केजरीवाल, चुनाव आयोग ने आप पार्टी को दिया आश्वासन, वोटर्स का नाम नहीं काटा जाएगा- चुनाव आयोग

➡दिल्ली-राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 का वितरण, राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने गार्गी चौधरी को सम्मानित किया, यूपी से ग्राम प्रधान गार्गी चौधरी सम्मानित हुईं, ग्राम पंचायत मिलक अमावती से प्रधान हैं गार्गी, अमावती गांव को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार मिला, कार्बन न्यूट्रल विशेष पंचायत के रूप में पुरस्कार , अमावती गांव ने देश में तीसरा स्थान हासिल किया
———————————————————————————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!