देश

बच्चों से दूर लेकिन सपनों के करीब होते हैं DINK Couples,

 इन दो चीजों को देते हैं सबसे ज्यादा वैल्यू

आजकल आपने DINK Couples शब्द जरूर सुना होगा। बता दें यह शब्द उन कपल्स के लिए इस्तेमाल होता है जो शादी के बाद बच्चे नहीं चाहते हैं। DINK की फुल फॉर्म है ड्यूअल इनकम नो किड्स (Dual Income No Kids)। यानी दोनों पार्टनर कमाते हैं लेकिन बच्चों की कोई प्लानिंग नहीं करते हैं। आइए यहां विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

DINK Couples अपने सपनों को पूरा करने में विश्वास रखते हैं।
इस तरह के कपल बच्चों के बिना भी खुशी-खुशी जिंदगी जीते हैं।
ऐसे कपल्स अपनी आजादी एन्जॉय करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। DINK Couples: आज के समय में, लाइफस्टाइल और वैल्यूज में लगातार बदलाव आ रहे हैं। इन बदलावों का एक बड़ा उदाहरण है DINK कपल्स का ट्रेंड। DINK का मतलब है “Double Income No Kids” यानी एक ऐसा रिश्ता जिसमें दो कमाने वाले तो हैं, लेकिन कोई बच्चे नहीं हैं। यह एक ऐसा लिविंग स्टाइल (Pursuing Passions Without Kids) है जिसे कई यंग कपल्स चुनना पसंद कर रहे हैं। आइए विस्तार से समझते हैं इस तरह के रिलेशनशिप के बार में।


क्यों बनते हैं DINK कपल्स?
ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से कपल्स DINK बनने का फैसला लेते हैं। आइए जानें।
करियर: आज के जमाने में करियर बनाने का दबाव बहुत ज्यादा है। कई कपल्स अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं, इसलिए बच्चों की जिम्मेदारी लेने से बचते नजर आते हैं।
फाइनेंशियल फ्रीडम: जाहिर है बच्चों की परवरिश बहुत महंगी होती है। ऐसे में, डिंक कपल्स अपनी कमाई को ट्रिप, शौक और इन्वेस्टमेंट पर खर्च करना पसंद करते हैं।
लाइफस्टाइल: कुछ कपल्स एक फ्री और बिना किसी टेंशन वाली जिंदगी जीना चाहते हैं। बच्चे होने से लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ जाता है, ऐसे में इस तरह के कपल खुद को इससे दूर ही रखते हैं।
पर्सनल च्वाइस: बच्चे पैदा न करना कई कपल्स की पर्सनल च्वाइस भी होती है, ऐसे में वे भी इस तरह के लाइफस्टाइल को अपनाना पसंद करते हैं।

रिलेशनशिप में Ego के लिए नहीं होती कोई जगह, शादीशुदा जिंदगी में हमेशा खुश रहते हैं ऐसे कपल
किन चीजों को वैल्यू देते हैं DINK Couples?

DINK कपल्स दो चीजों को सबसे ज्यादा तवज्जो देते हैं।
आजादी: डिंक कपल्स अपनी आजादी को खास महत्व देते हैं। वे टेंशन फ्री ट्रैवल करते हैं, नए-नए एक्सपीरिएंस लेते हैं और अपने शौक पूरा करने पर खास ध्यान देते हैं।
पैसा: डिंक कपल्स आर्थिक रूप से मजबूत तो रहना चाहते हैं, लेकिन इसमें बच्चों के लिए सेविंग करने जैसा कुछ नहीं है! जी हां, ऐसे कपल्स अपने पैसे को अपनी मर्जी से खर्च करते हैं और भविष्य के लिए बचत भी अपनी जरूरतों को देखकर करते हैं।
डिंक कपल्स होने के फायदे
आर्थिक रूप से मजबूत: डिंक कपल्स आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं। वे अपने पैसे को इनवेस्ट कर सकते हैं और भविष्य के लिए सुरक्षित रह सकते हैं।
फ्री लाइफस्टाइल: डिंक कपल्स एक आजादी भरा जीवन जीते हैं। वे अपनी मर्जी से फैसले ले सकते हैं और अपनी जिंदगी का आनंद ले सकते हैं।
मजबूत रिश्ते: डिंक कपल्स के बीच एक मजबूत रिश्ता होता है क्योंकि वे अपना पूरा समय सिर्फ एक-दूसरे को ही देते हैं।
डिंक कपल्स के लिए चैलेंज
सामाजिक दबाव: डिंक कपल्स को समाज से कई बार नेगेटिव रिएक्शन मिलते हैं। लोग उनसे अक्सर बच्चों से जुड़े सवाल पूछते हैं, जैसे- बच्चे क्यों नहीं चाहते, गुड न्यूज कब सुनाओगे… आदि।
अकेलापन: बुढ़ापे में डिंक कपल्स को अकेलेपन का सामना करना पड़ सकता है, जो कि उनकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिहाज से ठीक नहीं है।
परिवार का दबाव: कई बार परिवार वाले डिंक कपल्स पर बच्चे पैदा करने का दबाव डालते हैं। ऐसे में, घर में लड़ाई-झगड़े बढ़ सकते हैं और स्ट्रेस का माहौल पैदा हो सकता है।
ध्यार रहे, DINK कपल्स होना एक व्यक्तिगत फैसला है। हर व्यक्ति की अपनी प्राथमिकताएं होती हैं। अगर आप डिंक बनने का फैसला लेते हैं तो आपको समाज के दबाव को नजरअंदाज करना होगा और अपने फैसले पर अडिग रहना होगा।
यह भी पढ़ें- 80/20 Rule से मि‍ट सकती हैं रिश्‍ताें की दूरियां, छोटी-छोटी कोशिशों से बढ़ने लगेगा प्‍यार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!