हत्यारों को कड़ी सजा के साथ परिजनों को दो करोड़ के मुआवजे की मांग को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।
डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र गुप्ता के अगुवाई में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एडीएम सहदेव मिश्रा के चैम्बर में मिला ।,इस दौरान पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को कड़ी सजा दिए जाने के साथ मृतक पत्रकार के परिजनों को 2 करोड़ रुपए सहायता राशि दिए जाने की मांग को लेकर भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा|
सौंपे ज्ञापन में पत्रकारों ने अवगत कराया कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक प्रतिष्ठित चैनल के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दी गई उनका शव 3 जनवरी को एक कांट्रेक्टर के आवास के सेप्टिक टैंक से पुलिस ने बरामद किया | पत्रकारों ने हत्यारों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग के साथ परिजनों को दो करोड़ की आर्थिक सहायता व पीडब्ल्यूडी विभाग में भ्रष्टचार के जिस खबर को लेकर मुकेश चंद्राकर की हत्या की गई इसकी सीबीआई जांच की मांग के साथ पत्रकारों ने अयोध्या के एक पत्रकार के हार्ट अटैक से हुए असामयिक निधन पर दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की| इस मौके पर संरक्षक विधु शेखर मिश्रा, कृपा शंकर पांडे, कन्हैया लाल, विशाल टंडन, संजय कुमार, राजेन्द्र त्यागी, राजेन्द्र त्यागी, अनूप श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, संतोष साहनी, ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, मनोज वर्मा, अनुज जायसवाल मौजूद रहे।