सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश।-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सोमवार को जनपद दौरे पर आई। जहां क्रांतिकारी तिलका मांझी के बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हुई शामिल। सोनभद्र पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल का गर्मजोशी से स्वागत किया। तिलका मांझी के चित्र पर मलार्पण और दीप प्रवजल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत अनुप्रिया पटेल ने की। मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने पार्टी का जमकर बखान किया और कहा कि गरीब दबे कुचले की हर आवाज़ अपना दल हर मंच पर उठाती रहेगी।
विधानसभा से लेकर सांसद तक हम सबकी आवाज पार्टी हमेश बनती आई है और आगे भी बनती रहेगी। साथ ही उन्होंने कहां कि हमारी पार्टी के किसी भी पदाधिकारी नेता पर कोई राजीनीतिक आरोप लगेगा तो हमारी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। अपना दल एस से सांसद रहे पकौड़ी लाल कोल द्वारा पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी बनने पर अनुप्रिया पटेल ने कहा पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल के अपना दल से अलग होकर पार्टी के एलान से मिर्ज़ापुर सहित सोनभद्र जिले में हड़कंप मचा दिया।
इस बाबत अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा लोकतंत्र में सभी को छूट है कोई भी पार्टी बनाना सकता है। जहां तक हमारी पार्टी के पूर्व सांसद पकौडी लाल कोल की बात है तो हमारे पार्टी ने उन्हें अवसर दिया। सांसद बने उनके बेटे राहुल को हमारे छोटे भाई की तरह थे वह हमारी पार्टी से ही विधायक बने। उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनके परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी थी तो उनकी पत्नी को चुनाव पार्टी ने लड़वाया और वह विधायक बनी। पार्टी ने तय किया हम उन्हें अवसर दे सांसद भी बन सके। हमारी जो जिम्मेदारी थी हमने वह पूरी की। बाकी पूर्व सांसद का रुख आपने चुनाव के समय ही देखा उसके बाद भी देखा। रही बात आशीष पटेल लगे आरोपो की तो मंत्री आशीष पटेल ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना पक्ष रख दिया है। सारी बातें उन्होंने विस्तार पूर्वक रख दी थी।
पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मैने स्पष्ट रूप से पक्ष रख दिया है। मेरी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता किसी भी नेता जनप्रतिनिधि पर यदि कोई भी अनावश्यक आरोप लगेगा या अनावश्यक प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तो हमारी पार्टी चुप बैठने वाले में से नहीं है।अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल(यस) ने कहा कि समाज में जो भी वंचित है दवा कुचला है जिनको लगता है कि उसकी आवाज उठाने वाला कोई नहीं है उसका अपना दल में स्वागत है और कार्यकर्ताओं को भी बता दिया गया है गरीब शोषित लोगों के बीच अपना दल को सेतु बनने का कार्य करना है।
लोगों के बीच में हमारी पार्टी के विचारधारा को पहुंचना है जहां भी अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने कहा चाहे विधानसभा हो या सांसद में दबे कुचले की आवाज उठाने का कार्य करती हैं। अपना दल जाती जनगणना इस देश में नहीं होती है जाति जनगणना पर हमारी पार्टी ने हमेशा ही समर्थन किया है। हमारी पार्टी जाति जनगणना के पक्ष में हैं। यह बात में हर मंच पर स्पष्ट रूप से कह चुकी हूंँ।उपस्थितो मे सोनभद्र जिलाध्यक्ष अंजनि पटेल, पूर्ण जिलाध्यक्ष सत् नारायण पटेल, अभिषेक चौबे, मान सिंह गौड़ म्योरपुर ब्लाक प्रमुख, व्यवसाई प्रदेश महासचिव नंदलाल वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रति सिंह, महिलाजिलाध्यक्ष स्नेहलता पांडेय, संदीप चौधरी,आनन्द पटेल दयालु,सुधीर कुमार साथ हजारो की भीड़ से मैदान भरा हुआ था।