टॉप न्यूज़देशधर्मयूपी

महाकुंभ में भीषण आग: 3 सिलेंडर फटे, 25 टेंट जलकर खाक… PM मोदी ने CM योगी से फोन पर की बात

महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई

ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे लगी। आग की वजह से 20-25 टेंट खाक हो गए। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। सीएम योगी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की।

महाकुंभ मेले क्षेत्र में लगी भीषण आग।
महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग (Maha Kumbh Fire) लग गई। ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में लगी। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय टेंट में आग लगी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मामले का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की और मामले की जानकारी ली।
सीएम योगी खुद घटनास्थल पहुंचे


महाकुंभनगर में गीता प्रेस के शिविर में आग लग जाने के दौरान निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। (सौजन्य -सूचना विभाग)
महाकुंभ में लगी भीषण आग, 3 सिलेंडर भी फटे; 25 टेंट जलकर खाक, पूरे मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी,
घटनास्थल की कुछ तस्वीरें देखिये-

 

 

महाकुंभनगर के सेक्टर-19 के गीता प्रेस के शिविर में लगी आग। (फोटो क्रेडिट- हृदेश चंदेल)
20 से 25 टेंट जल गए हैं
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़ें में प्रसाद बनाया जा रहा था। इसी दौरान भीषण आग लग गई। टेंट में रखे तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। 20 से 25 टेंट खाक हो गए।

काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया
जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में टीम को सफलता मिली। भीड़ अधिक होने के कारण दमकल को पहुंचने में समय लगा। पूरे महाकुंभ मेला में अलर्ट जारी कर दिया गया।

देवेंत्र त्रिपाठी ने सिलेंडर बाहर निकालकर फेंका
हरिराम त्रिपाठी व देवेंद्र त्रिपाठी शांतनु निवासी दारागंज के मेले में घूम रहे थे। इस दौरान एक शिविर से धुआं उठते देखा। इसके बाद यह लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह सिलेंडर निकालकर बाहर फेंकने लगे। इस दौरान तीन सिलेंडर ब्लास्ट हुए।

महाकुंभनगर के सेक्टर-19 के गीता प्रेस के शिविर में लगी आग के कारण सिलेंडर निकालता पुलिसकर्मी। (हृदेश चंदेल)
मंत्री बोले- आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया
यूपी के मंत्री एके शर्मा ने बताया, “आग पर 20 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया। घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और इसके लिए मैं मां गंगा, त्रिवेणी और लेटे हनुमान जी को धन्यवाद देता हूं। हमारी पुलिस टीम और एनडीआरएफ मौके पर है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!