महिलाओं और किशोरियों के सशक्तिकरण पर “इम्पॉवर हर” परियोजना के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सोनभद्र: जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा आश्रम
सोनभद्र और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से संचालित “इम्पॉवर हर” परियोजना के अंतर्गत महिलाओं और किशोरियों के सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन रावर्ट्सगंज, सोनभद्र में किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को यौन उत्पीड़न, लैंगिक आधारित हिंसा, और शिक्षा के महत्व जैसे मुद्दों पर जागरूक करना था। कार्यशाला में इन विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, जिससे प्रतिभागियों को इन समस्याओं की गंभीरता और समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यशाला में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष श्री निजामुद्दीन, रिसोर्स पर्सन श्री विदेह राज, परियोजना प्रबंधक श्री कुतुबुद्दीन, ब्लॉक समन्वयक श्री विजय प्रजापति, लेखा प्रभारी श्री अनिश मौर्या, और कम्युनिटी मोबिलाइजर पूनम कुमारी, नीलम, सुमन, सुनीता, तथा रीमा विश्वकर्मा सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने इन विषयों के प्रति अपनी समझ को विकसित किया और इन मुद्दों के समाधान के लिए अपने दायित्वों को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस दौरान योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और लाभार्थियों को जोड़ने के लिए ठोस रणनीतियों पर चर्चा की गई। इस बैठक ने महिलाओं और किशोरियों को सशक्त बनाने तथा उन्हें समाज में अपनी आवाज बुलंद करने की प्रेरणा दी।
कार्यशाला का समापन सभी प्रतिभागियों की सकारात्मक भागीदारी और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के आश्वासन के साथ हुआ।