नाबालिक से देह व्यापार करवाने के आरोप में दंम्पति सहित चार गिरफ्तार
नाबालिक को को देह व्यापार में धकेल ने के आरोप में पुलिस ने देह व्यपार मे भेजा जेल
नाबालिक को को देह व्यापार में धकेल ने के आरोप में पुलिस ने एक, दंम्पति सहित चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। विनय प्रताप सिंह सोनभद्र से,आज पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक श्री,कालू सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गत 7 जनवरी को चोपन निवासी एक महिला ने थाना चोपन पर लिखित तहरीर देकर बताया की उसके 14 वर्षीय पुत्री को कारागर निवासी सूरज पुत्र शिव शंकर द्वारा पिछले करीब डेढ़ वर्षों से पत्नी बनाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है जिससे उसकी पुत्री दो बार गर्भवती हो गई गर्भवती होने पर सूरज द्वारा जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात कर दिया गया सूरज,पुत्र शिव शंकर तथा,करगरा गांव निवासी मुन्ना पुत्र संतु सत्येंद्र पुत्र राधेश्याम व बुद्धवंती देवी उर्फ केंचुई पत्नी मुन्ना मिलकर उसकी पुत्री से देह व्यापार करवा रहे हैं लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0,06/25 धारा 376,1,313,120बी भादवि,व धारा 3/4,2,5जे,2,/6 पास्को एक्ट व धारा2/5 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीओ सिटी डॉक्टर चारू द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी आज सुबह पुलिस टीम ने थाना चोपन अंतर्गत बस कटवा मोड के पास से सभी चारों अभियुक्तों करगरा निवासी सूरज पुत्र शिव शंकर मुन्ना पुत्र संतु बुद्धवंती देवी उर्फ़ केंचुई पत्नी मुन्ना तथा सत्येंद्र पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। आर्केस्ट्रा में डांस करवाने के नाम पर बहला,कर करते थे देह व्यापार। अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह ने बताया की सभी गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा किशोरियों को आर्केस्ट्रा में डांस के नाम पर बहला फुसलाकर देह व्यापार में संलिप्त रहे हैं ये पुलिसकर्मी रहे मौजूद,। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना चोपन प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया व0उ0नि0 उमाशंकर यादव और का0 अभय कुमार का0 दीपक कुमार वर्मा,0म0का0दीपा यादव थाना चोपन शामिल रहे।