नगर पंचायत का उदासीन रवैया बजबजा रही नालिया, नहीं हो रहा है साफ सफाई
विष अमृत संवाददाता आर.एन.सिंह
माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का उड़ रहा मजाक स्थानीय थाना अंतर्गत चोपन रोड ओबरा ग्रीन माउंटेन स्कूल के पास नालिया खुली हुई है, जिससे सारी गंदगी और कचरा नाले में चला जाता है । जिसका विद्यालय प्रबंधन द्वारा कई बार नगर पंचायत में कंप्लेंट करने के बावजूद भी आज तक साफ सफाई नहीं की गई ।
विद्यालय के प्रबंधक अमित सिंह कुशवाहा से हुए बातचीत के अनुसार उन्होंने बताया कि उन्होंने जुलाई से लेकर अभी तक कम से कम 10 बार नगर पंचायत में कंप्लेंट किया होगा लेकिन एक बार भी नाले की सफाई नहीं की गई साथ ही, जो सफाई कर्मी झाड़ू लगाने आते हैं, वह कचरा उठाने के बजाय किनारे खाली खेतों में फेंक देते हैं जिससे अनेकों बीमारियां पैदा होने का डर बना रहता है। विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों पर भी इसका असर पड़ सकता है।
यदि किसी सफाई कर्मी को कचड़ा उठाने को बोल जाए, तो वो टाल देते है कि मेरा काम नहीं है। कचरा गाड़ी को बोलने पर वो बोलते है कि मैं केवल सड़क पर रखे कचड़े उठाऊंगा, बाकी किसी स्थान से उठाने की परमिशन मुझे नहीं है।