प्रधानमंत्री ने वर्चुअली किया स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण, सिंगरौली जिले के 1130 हितग्राहियों को मिला लाभ।
चितरंगी संवाददाता
चितरंगी/सिंगरौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण किया। इस वितरण में देशभर के 50,000 से अधिक गांवों को लाभ हुआ जिसमें सिंगरौली जिले के 130 ग्रामों के 1130 हितग्राहियों को भी प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि यह स्वामित्व योजना न केवल भू अधिकार बल्कि स्वाभिमान का अधिकार भी है जो ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होगा। मुख्यमंत्री ने स्वामित्व प्रमाणपत्र को स्वाभिमान का अधिकार बताया राज्यस्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वामित्व प्रमाणपत्र भू अधिकार ही नहीं बल्कि स्वाभिमान का भी अधिकार है। पहले बिना पट्टे की ज़मीन पर बने घरों का अधिकार नहीं मिलता था लेकिन अब स्वामित्व योजना के माध्यम से घर के मालिकों को संपत्ति का कानूनी अधिकार मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए महिला गरीब किसान और युवाओं के समुचित विकास की दिशा में कार्य करने की बात कही।राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने सिंगरौली जिले के विकास की योजनाओं की जानकारी दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण दिलीप अहिरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के तहत समाज के हर वर्ग के लिए सरकार योजनाएं ला रही है। उन्होंने सिंगरौली जिले के विकास कार्यों जैसे माइनिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, सीएम राइज स्कूलों, विद्युतीकरण और आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संदेशों को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना।