राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय बैठक सम्पन्न।
बीते शनिवार को वर्ष-2025 में राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की प्रथम प्रदेश स्तरीय बैठक गुजरात के राजकोट जिले में स्थित प्रांसला में मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को वरिष्ठ संघनिष्ठ शिक्षकों जैसे कि हरदोई से अवधेश त्रिपाठी , भदोही से डॉ हरिश्चन्द्र यादव, उन्नाव से वेदमणि शुक्ल, गोरखपुर से सन्तोष सिंह, वाराणसी से डॉ विशालाक्षी देवी , बस्ती से चन्द्रलाल और सुभाष आदि ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में मुरादाबाद मण्डल से बण्टी दिवाकर और प्रवीण कुमार , मेरठ मण्डल से मूलचन्द , चित्रकूटधाम मण्डल से सतीश मिश्र, सहारनपुर मण्डल से डॉ विनोद कुमार रावत, डॉ देवेन्द्र कुमार और चक्रेश कुमार , आगरा मण्डल से श्याम सुन्दर शर्मा , लखनऊ मण्डल से विकास तिवारी, नीतू मिश्रा और जैबुन निसा, अलीगढ़ मण्डल से माया सोनकर और गरिमा, विन्ध्याचल मण्डल से प्रशान्त यादव, झाॅंसी मण्डल से धर्मेन्द्र देव रावत , बरेली मण्डल से गिरिजेश कुमार पटेल, गोरखपुर मण्डल से रमेश चन्द्र और अमितेश सिंह यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
बैठक में विभिन्न वक्ताओं द्वारा शिक्षकों की लम्बे समय से लम्बित पदोन्नति-प्रकरण, खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में राजपत्रित पदों पर की जा रही घुसपैठ, चयन-वेतनमान एवं प्रोन्नत-वेतनमान में कार्यालयों द्वारा की जा रही अवैध वसूली, ऑनलाइन स्थानान्तरण में मुख्यालयों पर स्थित विद्यालयों की रिक्तियों को प्रदर्शित करने, राज्य शिक्षक पुरस्कारों में माध्यमिक शिक्षकों को भी बेसिक शिक्षा विभाग के समान प्रत्येक जनपद से प्रतिवर्ष 1 शिक्षक अर्थात पुरस्कारों की संख्या 75 करने, राजकीय शिक्षक संघ के तीनों गुटों को एक मंच पर लाने आदि विषयों पर मुखर होकर विचार व्यक्त किए गए।
बैठक के अन्त में मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने प्रदेश के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को आंग्ल नव-वर्ष की हार्दिक मंगलकामनाऍं प्रेषित करते हुए संघ को प्रदेश स्तर पर सशक्त बनाने की अपील की।