राज्य मंत्री ने किया नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों का स्वागत।
तहसील संवाददाता- वीरेंद्र कुमार
ओबरा / सोनभद्र -राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ओबरा विधायक संजीव गौंड ने विधानसभा कार्यालय पर ओबरा विधानसभा के चारों मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्षों ओबरा शिवनाथ जायसवाल,चोपन संजय केशरी,रेणुकूट छवि शाह,अनपरा प्रमोद शुक्ला को पुष्प-गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्य मंत्री ने कहा कि <br>आपकी नेतृत्व क्षमता, मेहनत और समर्पण से संगठन और पार्टी निश्चित रूप से और अधिक सशक्त होगी। हम पूर्ण विश्वास करते हैं कि आपका कार्यकाल न केवल संगठन के लिए स्वर्णिम सिद्ध होगा, बल्कि पार्टी की मूलभूत विचारधारा को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।<br>आपका यह पद केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि क्षेत्र और समाज के विकास का सुनहरा अवसर भी है। हम आशा करते हैं कि आप सभी अपने कार्यों से प्रेरणा और नई ऊर्जा का संचार करेंगे।<br>हमारा पूरा प्रयास संगठन की सेवा और जनता के कल्याण में रहेगा। इस मौके पर उमेश पटेल ,सतीश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।