क्राइमयूपीराज्यलोकल न्यूज़
रेनूकूट स्थित काली मन्दिर के पास से एक्स बैंक के ATM मशीन मे कुछ तरल प्रदार्थ लगाकर निकाले 40.000 हजार,
रेनूकूट ( सोनभद्र ) दलजीत सिंह निवासी रेनूकूट के रेनूकूट SBI बैंक मे एकाउंट है जिनके ATM सेरेनूकूट काली मन्दिर स्थित एक्स बैंक के ATM मशीन मे कुछ पदार्थ लगाने से उनका ATM फँस गया और वहा पर लिखा नंबर पर काल करने पर पता चला की वो नम्बर भी बदला गया था, और उस नम्बर पर काल करने पर दूसरी तरफ से बोला गया आज रविवार है बैंक बंद है का आयेगा तो ATM निकाल कर मिल जायेगा, तब तक एकाउंट से 40,000 हजार निकाल लिया गया पुन्ह उसी ATM का प्रयोग कर मिर्जापुर से 1500 निकला गया है,
जब इसकी सूचना दिलजीत सिंह को चली तो उन्होंने SBI रेनूकूट ब्रांच मे शिकायत की तो एक महीने तक दौड़ाने के बाद उसका वीडियो और फोटो जारी किया गया तब जाकर ऑन लाइन शिकायत दर्ज हो सका, अब देखना है प्रशासन कितना जल्दी उसे पकड़ कर भक्त भोगी का पैसा वापस प्राप्त कर आरोपी को सजा दिलायेगी।