टॉप न्यूज़देशबॉलीवुड

ष्पा भाऊ की एंट्री बीते साल 4 दिसंबर को हुई थी #AlluArjun की फिल्म #Pushpa2 अबतक 1800 करोड़ रुपये छाप चुकी है

नए साल में उनकी फिल्म की कमाई घटती चली गई इसी बीच 10 जनवरी को राम चरण की #Gamechanger और #SonuSood की फतेह #Fateh आ गई दोनों फिल्में 7 दिनों में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन इनकी रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म के मेकर्स ऐलान कर चुके थे कि 20 मिनट के एक्स्ट्रा फुटेज के साथ फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में लाया जाएगा पर काम पूरा न होने के चलते 17 जनवरी का वक्त दिया अब 17 जनवरी आ गई है आज से ही 20 मिनट के एक्स्ट्रा फुटेज के साथ फिल्म आएगी वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की आजाद और कंगना रनौत की इमरजेंसी भी #emergency 17 जनवरी यानी आज रिलीज हो चुकी है ऐसे में जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म के एक्स्ट्रा 20 मिनट राम चरण का बचा हुआ काम तमाम कर देंगेbउसके साथ ही इन 4 फिल्मों के लिए खतरा साबित होगी जानिए कैसे गेम चेंजर यूं तो पुष्पा 2 के मेकर्स ने 11 जनवरी को ही एक्स्ट्रा फुटेज ऐड करने की बात कह दी थी पर बाद में इसे पोस्टपोन कर 17 जनवरी लाने को कह दिया उन्होंने इसके पीछे की वजह कुछ तकनीकी कारण बताई लेकिन असली गेम भाई भाई वाला ही था 7 दिन थे राम चरण के पास कमाने के लिएnलेकिन फिल्म पहले ही दिन से लड़खड़ा कर आगे बढ़ रही है 2 फतेह सोनू सूद की फिल्म फतेह तो मानो सिर्फ दूसरी फिल्मों का काम खराब कर रही है पहले ही दिन से फिल्म ने काफी खराब परफॉर्म किया है 7 दिनों बाद 11 करोड़ रुपये कमा पाई है लेकिन वीकेंड पर कमाई थोड़ी बहुत बढ़ रही थी लेकिन अब लगता है कि वो भी खत्म हो जाएगी दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पुष्पा 2 की री एंट्री हो गई है 3 डाकू महाराज #DaakuMaharaaj 12 जनवरी को रिलीज हुई नंदमुरी बालाकृष्ण और बॉबी देओल की फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है 4 दिनों में 105 करोड़ कमा चुकी है साथ ही फिल्म का बजट भी निकाल लिया है जो 100 करोड़ रुपये था मेकर्स को उम्मीद है कि जल्द ही 200 करोड़ के आंकड़े तक भी पहुंच जाएंगे 4 इमरजेंसी अब आते हैं आज यानी 17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्मों की कंगना रनौत की फिल्म जैसा भी परफॉर्म करे लेकिन सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन जो 20 मिनट एक्स्ट्रा फुटेज वाला एंगल लेकर आए हैं वो किसी खतरे से कम नहीं है 5 आजाद अजय देवगन अपनी इस पिक्चर से दो स्टार किड्स का करियर संवार रहे हैं फिल्म रिलीज हो गई है पहले तो सिर्फ कंगना रनौत की चुनौती थी लेकिन पुष्पा भाऊ की री एंट्री भी बड़ा खतरा साबित हो सकती है देखना होगा कि अल्लू अर्जुन की फिल्म को 20 मिनट का कितना फायदा होता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!