सोनभद्र की इस घटना को लेकर कांग्रेस ने X पर किया टैंग- “नहीं थम रहा पुलिसिया अत्याचार, आम जनता हो रही शिकार “
अनपरा थाना क्षेत्र के रेणुसागर पुलिस चौकी के सामने एक युवक को सिपाही द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस घटना को कांग्रेस ने x पर टैग किया है।
सोनभद्र । अनपरा थाना क्षेत्र के रेणुसागर पुलिस चौकी के सामने एक युवक को सिपाही द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस घटना को कांग्रेस ने X पर टैग किया है। जिसके बाद मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है। पुलिस जांच में वायरल वीडियो सही पाये जाने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही समर बहादुर को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि अनपरा थाना क्षेत्र के रेणुसागर पुलिस चौकी के सामने सिपाही द्वारा एक युवक को पीटते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया। मामले का वीडियो उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा (X) एक्स पर शेयर करते हुए प्रदेश सरकार से पुलिसिया उत्पीड़न पर सवाल खड़ा कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित अपनी बहन की बीमारी इलाज के लिए अपनी बकरी बेचना चाहता था लेकिन नही बिक पा रहा था, तभी किसी ने सिपाही समर बहादुर को बता दिया । जिसके बाद वह बकरी चोरी के आरोप में रेनुसागर चौकी ले गया, जहां वह उसे गालियां देने लगा।
आरोप है कि उसका मोबाइल भी छीन लिया और घरवालों से बात भी नहीं करने दिया। फिर किसी बात को लेकर उसे गालियां देते हुए पीटने लगा। इसी दरमियान किसी दूसरे युवक ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया ।
मामला सज्ञान में आने के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा ने जांच के आदेश दिए और जांच के दौरान वीडियो सही पाया गया। जिसके बाद एसपी ने सिपाही समर बहादुर को निलंबित कर दिया।
कालू सिंह (एएसपी, सोनभद्र)वीडियो को रेणुसागर से जुड़े होने की हुई पुष्टिः एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आरक्षी द्वारा एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
वीडियो को रेणुसागर से जुड़े होने की हुई पुष्टिः एएसपी
इसकी जांच की गई तो पाया गया कि इसका संबंध रेणुसागर पुलिस चौकी, थाना अनपरा से है, जिसमें आरक्षी समर बहादुर सिंह द्वारा अरबाज के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
https://youtu.be/PMSHHMTk6hc?si=rOV67ImdOteX3CZR
पीड़ित ने किया कड़े शब्दों का प्रयोग तो कांस्टेबल ने खो दिया आपाः
प्रकरण के बारे में पता किया गया तो मालूम हुआ कि सुल्ताना खातून बीमार हैं। वह अपना बकरा बेचना चाहती थी। इसको बेचने के लिए उन्होंने अपने भतीजे अरबाज के साथ बेटे समीर को भी भेजा था। पर्याप्त मूल्य न मिलने के कारण, इसे सस्ते में बेचा जा रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि बकरा चोरी का हो सकता है। इस पर आरक्षी समरबहादुर द्वारा अरबाज से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान अरबाज ने क़ठोर शब्दों का प्रयोग किया जिस पर समरबहादुर ने नियंत्रण खो दिया। एएसपी ने बताया कि मामले में एसपी की तरफ से समरबहादुर को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच की जा रही है।