दृष्टि बाधित छात्रों को मिला टेबलेट, सरकार का सराहनीय कदम
विष अमृत ब्लॉक संवाददाता

कोन/ सोनभद्र – उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा वितरण किये जा रहे टेबलेट की योजनाओ में मंगलवार को विकास भवन
में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं दिव्यांग छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया । जिसमें कमलेश कुमार एवं छात्र चंदन कुमार अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ी एवं छात्र काशी हिंदू विश्विद्यालय के नेतृत्व में दिव्यांगजन शक्तिकरण विभाग सोनभद्र दिव्यांगजन अधिकारी विद्या देवी के सौजन्य से 10 दृष्टिबाधित छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया है । जिस क्रम में कोन क्षेत्र के दो दिव्यांग छात्र कमलेश कमार एवं सुनील कुमार को टेबलेट दिया गया । वही पर चंदन कुमार और कमलेश कुमार ने दिव्यांगजन अधिकारी से दिव्यांगों के लिए क्रिकेट किट आने जाने के लिए किराया खेल संबंधित सभी व्यवस्थाओं के ऊपर मांग रखा। जिसके क्रम में उन्होंने आश्वासन दिया कि हम इसे अवश्य पूरा करने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे ।