गौरीगंज (अमेठी) में आप जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर ग़हमा गहमी का रहा माहौल!
प्रमुख संवाददाता-अरशद अली खान

गौरीगंज (अमेठी) में आप जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर ग़हमा गहमी का रहा माहौल!
रविवार को जनपद मुख्यालय गौरीगंज सब्जी मंडी स्थित गंगा प्रसाद मैरिज लान में आम आदमी पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओ की बैठक बड़ी ही गहमा गहमी के साथ सम्पन्न हुई।
कार्यकर्ता बैठक को मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के सबको एक साथ चलने की जरूरत है तभी पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की समस्यायों को जल्द दूर करके सभी विधानसभा में संगठन को मजबूती के साथ तैयार किया जायेगा और पार्टी का कार्यालय जनपद मुख्यालय पर खुलेगा। कार्यकर्ता की शिकायत प्रदेश स्तर के संगठन पर पहुंचाई जायेगी। आप पार्टी की बैठक में गहमा गहमी के बाद जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफे का मांग पत्र प्रांतीय अध्यक्ष विनय पटेल को सौंपा। देखना होगा कि पार्टी संगठन वर्तमान जिलाध्यक्ष को पदभार पुनः सौंपती है या नये जिलाध्यक्ष को चुनती है। बताते चलें कि कई महीनों से पार्टी संगठन में रार पैदा हो गई है संगठन इसे खत्म करेगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।