इलेक्ट्रॉनिक व बाइक शोरूम में भीषण आग हुआ भारी नुकसान!
अमेठी से ब्यूरो चीफ सुभाष चंद्र वर्मा

बाजार शुकुल (अमेठी)। में जगदीश पाल तीन मंजिला मकान के दूसरे मंजिल पर टीवीएस बाइक के नाम से एजेंसी संचालित करते हैं। इसी मकान की तीसरी मंजिल पर बेटा शुभम पाल का इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का शोरूम है। बुधवार सुबह बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई।सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की मदद से आग पर जब तक काबू पाया जाता इलेक्ट्रॉनिक शोरूम भी आग की चपेट में आ गया। आग से 11 बाइकें और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए । शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है|
सूत्रों के अनुसार टीम ने गेटमैन आनंद हर्ष वर्धन, घायल खलासी बस्ती जिले के मरवटिया रुधौली निवासी सोनू चौधरी व स्टेशन मास्टर बत्तीलाल मीना सहित क्राॅसिंग के आसपास मौजूद लोगों का बयान दर्ज किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए टीम ने ट्रैक किनारे करीब 100 मीटर दूर तक बिखरे डंपर के पार्ट्स भी देखे। इतना ही नहीं क्षतिग्रस्त डंपर का मुआयना भी किया। टीम ने मालगाड़ी चालक व संचालक के साथ गार्ड का बयान भी लिया। टीम ने रिपोर्ट सार्वजनिक करने से इन्कार कर दिया। सिर्फ इतना बताया कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे डीआरएम को दी जाएगी। कार्रवाई डीआरएम स्तर से होगी।
घटना में दर्ज नहीं हुआ कोई केस : मामले में आरपीएफ पोस्ट निहालगढ़ में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक निहालगढ़ अजय कुमार ने बताया कि ट्रक चालक श्रवण कुमार अभी फरार है। खलासी का अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है। संयुक्त टीम की जांच चल रही है।
डीआरएम की ओर से गठित जांच टीम में एसएनटी सिग्नल विभाग के एसएसई सुल्तानपुर चन्दन कुमार, परिचालन विभाग के टीआई लखनऊ टू एसके सिंह, इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर निहालगढ़ संजय कुमार, टीआरडी विभाग के एसएसई हैदरगढ़ रवी सिंह, मैकेनिकल विभाग के सीएलआई वीके गुप्ता वाराणसी (सीडीओ), चीफ सेफ्टी ऑफिसर वीके श्रीवास्तव सुल्तानपुर, आरपीएफ़ पोस्ट निहालगढ़ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार शामिल रहे।