यूपीलोकल न्यूज़

कुशवाहा समाज ओबरा में बड़े धूम धाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

विषअमृत ब्लॉक संवाददाता आर.एन.सिंह

ओबरा – होली के बीते दूसरे सप्ताह में नगर में स्थित कुशवाहा समाज में बड़े ही धूमधाम से होली मिलन का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता अमित सिंह कुशवाहा के द्वारा की गई। सर्वप्रथम होली में आए सभी समाज के सदस्यों और पदाधिकारियों का अबीर, गुलाल लगाकर होली की बधाई दी है। सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने बड़े ही धूमधाम से होली मनाया। जिसमें बड़े बुजुर्ग बच्चे महिलाएं सबने एक दूसरे को गुलाल लगाया, होली मिलन के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमें मनोरंजन से भरे खेल कराए गए ।जिससे वहां पर मौजूद समस्त सदस्य हंसी से लोटपोट हो गये। साथ ही सबको गुजिया , पापड़ , चिप्स और अनेकों प्रकार के पकवान अतिथियों के लिए रखे गए थे। सभी ने मिलकर खूब मौज मस्ती की । मुख्य अतिथि संरक्षक देव प्रकाश मौर्य ने सभी को बहुत बधाई दी और इस तरह किया मनोरंजन भरे होली मिलन को देखकर अपने बचपन के दिन को याद किया। साथ ही सुरेश मौर्य ने सभी को आशीर्वाद दिया और होली मिलन कार्यक्रम की सराहना की । गया नाथ कुशवाहा ने होली मिलन पर सबको बधाई दी, खासकर महिलाओं कों आशीर्वाद दिया सभी अपना बहुमूल्य समय निकाल उनको घर के साथ साथ समाज भी देखना होता है, इसलिए उनका आना किसी समाज में सौभाग्य की बात है। उपसचिव रामदेव मौर्य ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में अनिल सिंह, इं राकेश कुशवाहा, निर्मल सिंह, कृष्णानंद सिंह, आनंद शेखर मौर्य, गौतम सिंह, मनोरमा मौर्या , पुष्पा सिंह, गिरजा मौर्य, राधिका देवी, सुषमा कुशवाहा, शेषनाथ सिंह, इं सुरेंद्र सिंह, आकाशवाणी ओबरा से सचिन वर्मा, संजू सिंह, मनोज कुशवाहा, इं अतुल कुमार मौर्य, सूर्यनाथ सिंह, इं दशरथ सिंह, इं रामगंज सिंह, परमानंद सिंह, इं हीरालाल सिंह, कंचन सिंह, रीना मौर्या , विश्राम मौर्या, दिलीप कुशवाहा, शिव भजन मौर्य, शशिहास सिंह, गणेश कुशवाहा, संजीत कुमार, साजन कुमार, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह आदि समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!