टेक्नोलॉजीयूपीराज्यलोकल न्यूज़

माइक्रोटेक कॉलेज में इंडक्शन मीट सम्पन्न हुआ ।

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अमित पाठक।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के अध्ययन केंद्र 48012 में आज 23 मार्च 2025 को जनवरी 2025 प्रवेश सत्र के शिक्षार्थियों का इंडक्शन मीट माइक्रोटेक कॉलेज में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यू.एन.त्रिपाठी ने सभी एकेडमिक काउंसलर और सभी शिक्षार्थियों को इग्नू के कार्यक्रम, असाइनमेंट, परीक्षा से संबंधित सभी सवालों का जवाब देते हुए सभी शिक्षार्थियों को इग्नू में शामिल होने की बधाई दी । डॉ. त्रिपाठी ने कहा इग्नू के कार्यक्रम एनईपी 2020 से संरेखित हैं जो क्रेडिट चॉइस आधारित शिक्षा और उद्योग की मांग के हिसाब से अपडेट होता है । शिक्षार्थियों को मिश्रित शिक्षा के बारे में बताया गया कि इग्नू में आमने-सामने कक्षाएं, ऑनलाइन कक्षाएं, ट्यूटोरियल, रिकॉर्डिंग व्याख्यान और अध्ययन केंद्र पर प्रैक्टिकल कक्षाएं होती हैं ।
डॉ. त्रिपाठी ने कहा इग्नू केवल भारत हीं नहीं बल्कि कई देशो में दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से शिक्षा दे रही है जो फेस टू फेस मोड में अपनी पढ़ाई नहीं कर सकता ।


अध्ययन केंद्र 48012 में इग्नू के एमसीए, एमबीए, एम.कॉम, बीसीए, बीबीए, बीकॉम, एमएजेएमसी, पीजीडीसीए, सीबीएस और सीआईटी कार्यक्रम संचलित होते हैं । इग्नू के समन्वयक जय मंगल सिंह ने कहा कि हमारे अध्ययन केंद्र में इग्नू के शिक्षार्थियों को उनके विषय के अलावा व्यक्तित्व विकास, कौशल शिक्षा और प्लेसमेंट सहायता भी दी जाती है।
कॉलेज के एकेडमिक काउंसलर बृजमोहन श्रीवास्तव, संजय कुमार मिश्रा, जीतेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, शालिनी सिंह, दीक्षा सिंह, निशा सिंह, अब्दुर्रहमान, आशीष कुमार, आकाश कुमार, संजय कुमार सिंह आदि
ने अपने-अपने कोर्स से संबंधित शंकाओं को दूर किया।
कार्यक्रम का संचालन दीक्षा सिंह और धन्यबाद जय मंगल सिंह ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!