यूपीलोकल न्यूज़
मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी के द्वारा नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन।
वाराणसी। अमित पाठक की रिपोर्ट।

सही कहा गया है कि अगर सच्ची लगन रहे मन में मंजिल पाता इंसान कभी पत्थर की मूरत मोम बनी मिल जाता भगवान कभी युवाओं में एक समाज को एक सही दिशा नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से लगातार सब की सहायता में पूरी तन्मयता और तत्परता के साथ लगे रहने वाले मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा निःशुल्क दंत परीक्षण के शिविर का आयोजन कराया गया डंपी तिवारी बाबा के द्वारा निशुल्क दंत परीक्षण मां (बाला) धाम कॉलोनी गोइठहा वाराणसी मैं संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री राजेश पांडे जी संरक्षक वीर बहादुर यादव जी डॉक्टर अमित सिंह जी विपुल दुबे जी रतन सिंह जी और गोलू उपाध्याय जी उपस्थित रहे।