
ओबरा / सोनभद्र – सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा के सभी सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया कि चुनाव सत्र 2025- 2026 सोनांचल बार एसोसिएशन के चुनाव के संबंध में निम्न तिथि की घोषणा की गयी है। जो निम्नवत है- चुनाव कार्यक्रम दिनांक 26 मार्च 2025 व 27 मार्च 2025 समय सुबह 11:00 से 3 .00 बजे शाम तक पर्चे की बिक्री व जमा ,
दिनांक 28 मार्च 2025 को वैध व अबैध पर्चे की जांच व पर्चा वापसी समय 4:00 बजे तक, दिनांक 29 मार्च 2025 को वैध पर्चों की घोषणा , दिनांक 5. अप्रैल 2025 को सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान तथा 5:00 बजे मतों की गणना गिनती होने तक की जाएगी।पर्चे की विक्री सोनांचल बार एसोसिएशन के कार्यालय में की जाएगी । जो कि सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश यादव एडवोकेट अंजली राय एडवोकेट ,मुकेश तिवारी एडवोकेट, लालचंद एडवोकेट की उपस्थिति में संपन्न होगा। उक्त आशय की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह एडवोकेट सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा ने दी।