यूपीलोकल न्यूज़

ओपन जिम का उदघाटन एवं टेबलेट वितरण समारोह आयोजित

प्रमुख संवाददाता -अरशद अली खान

 

मुसाफिरखाना (अमेठी) आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुसाफिरखाना अमेठी में जन प्रतिनिधि माननीय मुख्य अतिथि श्री बृजेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत मुसाफिरखाना के कर कमलों द्वारा महाविद्यालय के स्नातकोत्तर के 5 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किया गया साथ ही महाविद्यालय में नवस्थापित ओपेन जिम का भी उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत डिजीशक्ति पोर्टल के माध्यम से युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि श्री बृजेश कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह योजना शिक्षा, कौशल विकास और डिजिटल संसाधनों तक पहुंच कर राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश सिंह ने कहा कि विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत युवा मुफ्त में टैबलेट/स्मार्टफोन प्राप्त करके ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ने में सक्षम होगें। इस योजना का मकसद युवाओ का कौशल विकास करके सशक्त बनाना है।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री संजय सिंह, ग्राम प्रधान ने टैबलेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के जायसी सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को भी मुख्य अतिथि श्री बृजेश गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि श्री संजय सिंह के कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शास्ता डॉ आर एस यादव, डॉ गगन कुमार, डॉ नीतू मौर्या, डॉ गौरव त्रिपाठी, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, डॉ संदीप कुमार निगम, डॉ कुश मिश्रा, श्री मनु प्रताप कर्मचारियों में श्री राम अशीष, श्री आशुतोष, श्री राम अवतार आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ वर्षा रानी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!