यूपीराज्यलोकल न्यूज़

पूरे नवरात्र Varanasi में नहीं खुलेंगी मीट-मछली की दुकाने, कार्यकारिणी की बैठक में मेयर ने दिया निर्देश

मंदिर और स्कूल के पास नहीं बिकेगा सिगरेट

– डेथ-बर्थ सर्टिफिकेट के रजिस्ट्रेशन की लापरवाही पर मेयर नाराज
– मंदिर और स्कूल के पास नहीं बिकेगा सिगरेट
– नालों के सफाई की मेयर ने मांगी सूची

वाराणसी :- नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में मेयर अशोक तिवारी ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया. कार्यकारिणी सदस्य मदन मोहन दूबे ने नवरात्र में मीट-मांस की दुकानों को बंद रखने का प्रस्ताव दिया गया, साथ ही कहा गया कि मीट-मांस की दुकानों पर पर्दा लगवाया जाए. महापौर ने तत्काल निर्देश दिया कि नवरात्र के समय सभी मीट, मुर्गा, मछली की दुकाने पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी, इसका कड़ाई के साथ अनुपालन किया जायेगा. इसके साथ ही नवरात्र के पूर्व सभी मन्दिरों के आसपास सीवर सफाई, मार्ग प्रकाश एवं सड़क निर्माण कराये जाने के भी निर्देश दिये है.

मंदिर और स्कूल के पास नहीं बिकेगा सिगरेट

कार्यकारिणी की बैठक में सिगरेट उत्पाद के विक्रय हेतु नगर निगम में लाइसेंसिंग प्रणाली को लागू किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. कार्यकारिणी समिति द्वारा सिगरेट के विक्रेताओं पर अनुज्ञा शुल्क लेने का प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही धार्मिक स्थलों एवं विद्यालयों के पास सिगरेट विक्रय पर प्रतिबंध लगाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही नगर निगम की दुकानों पर संशोधित किराए की दरों का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है.

नालों के सफाई की मांगी सूची

बैठक में कार्यकारिणी सदस्य हनुमान प्रसाद ने बड़े नालों की सफाई का मुद्दा उठाया. इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि 20 नालों की सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैं. जिस पर महापौर ने निर्देश दिया कि जिन नालों की सफाई की जा रही हैं उसकी सूची महापौर कार्यालय में दें, ताकि उसकी जांच की जा सकें.

इसके अलावा आर्या आयुर्वेदिक ट्रस्ट राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल मछोदरी को ₹ 1.11 लाख वार्षिक किराए पर 30 वर्ष के लीज पर देने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया.

तीन सदस्यीय सदस्य करेंगे परीक्षण

बैठक में विज्ञापन उपविधि का प्रस्ताव अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने प्रस्तुत किया. जिसमे शहर में तीन कैटेगरी ए, बी, सी, बनाकर शासन के निर्देश के अनुसार तैयार प्रस्ताव बताया गया. इस सम्बन्ध में महापौर ने कार्यकारिणी के तीन सदस्यों सुरेश पटेल, मदन मोहन दुबे तथा हनुमान प्रसाद को नामित किया. जो उपविधि का परीक्षण कर अपनी आख्या प्रस्तुत करेंगे.

जलकल महाप्रबंधक का प्रस्ताव अस्वीकार्य

महाप्रबंधक जलकल ने एसटीपी सीवर पंपिंग स्टेशन, सीवर नेटवर्क, इत्यादि के संचालन के लिए वन सिटी वन आपरेटर के चयन के लिये कार्यकारिणी में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से अस्वीकार करते हुये पूर्व की भॉति ही संचालन करने का निर्णय लिया.

इसके साथ ही अधिशासी अभियन्ता वि0यॉ0 के द्वारा आलोक विभाग में निष्प्रयोज्य सामग्री के नीलामी हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस सम्बन्ध में महापौर के द्वारा सभी निष्प्रयोज्य सामग्री के मुल्यांकन हेतु कार्यकारिणी समिति के उपसभापति नरसिंह दास, अमरदेव यादव तथा सुरेश पटेल को नामित किया गया, जिनके द्वारा एक सप्ताह में सभी सामग्रियों का परीक्षण कर अपनी आख्या प्रस्तुत करेगें, तदुपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी.

बड़े पार्क ही दिए जाए

उद्यान अधीक्षक ने 11 पार्को में मदर डेयरी प्रोडक्ट विक्रय हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया. कार्यकारिणी समिति ने निर्देशित किया कि सभी पार्काें का क्षेत्रफल प्रस्तुत किया जाय साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाय कि मदर डेयरी को वही पार्क दिये जाय जो बड़े हो, जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

उपसभापति नरसिंह दास ने आगामी गर्मी में पेयजल समुचित प्रकार से उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी चाही, अधिशासी अभियन्ता सामान्य विभाग के द्वारा बताया गया कि नगर निगम वाराणसी ने वर्तमान में 196 कुओं को चिन्हित कर लिया गया हैं. जिसमें से 115 कुओं में तत्काल कार्य कराये जाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं तथा 10 दिन के भीतर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा. महापौर ने निर्देशित किया कि 30 अप्रैल तक सभी कुओं के जीर्णोधार का कार्य पूर्ण करायें. महापौर ने जलकल के महाप्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि 1 माह के भीतर नव विस्तारित एवं नगरीय क्षेत्र में 34 ट्यूबेल को बोरिंग कराने का कार्य पूर्ण करायें.

उपसभापति नरसिंह दास एवं कार्यकारिणी सदस्य मदन मोहन दूबे ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन में हो रहे विलम्ब के बारे में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया तथा कड़ाई के साथ शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया. इस सम्बन्ध में महापौर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय तथा अतिरिक्त मैन पावर लगाकर इस कार्य को 30-31 मार्च तक सभी बैकलॉग को समाप्त किया जाय.

नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर हो कार्रवाई

शहर में बढ़ रहे मच्छरों से बचाव हेतु वार्डों में की जा रही फांगिंग के सम्बन्ध में कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार पटेल ने जानकारी चाही तो बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी अनुपस्थित रहे. महापौर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया.

बैठक में उपसभापति नरसिंह दास, कार्यकारिणी सदस्य अमर देव यादव, श्याम आसरे मौर्य, मदन मोहन दूबे, सुरेश कुमार पटेल, अक्षयवर सिंह, प्रमोद राय, हनुमान प्रसाद, गरिमा सिंह, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, विनोद कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, मुख्य नगर लेखा परीक्षक संजय प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, राकेश कुमार सोनकर, सचिव जलकल ओपी सिंह, अधिशासी अभियन्ता वि0यां0 अजय कुमार सक्सेना, अधिशासी अभियन्ता आर. के. सिंह, पशु चिकित्साधिकारी संतोष पाल, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, उद्यान अधीक्षक वी. के. सिंह आदि उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!