पूर्ति निरीक्षक संदीप श्रीवास्तव के विदाई समारोह मे जुटे सैकड़ो लोग, दिया भव्य विदाई,

पूर्ति निरीक्षक संदीप श्रीवास्तव के विदाई समारोह मे जुटे सैकड़ो लोग, दिया भव्य विदाई,
दुद्धी सोनभद्र – म्योरपुर ब्लैक के अंतर्गत तैनात खाध आपूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक का प्रमोशन के साथ गैर जनपद स्थानांतरण हो गया जिनका विदाई समारोह उनके सह अधिकारी म्योरपुर पूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह के द्वारा किया गया,
जिसमे दुद्धी पहुँचे सैकड़ो कोटाधारक , मित्र जिले से आये अधिकारी, पत्रकार शामिल हैं, पूर्ति निरीक्षक संदीप श्रीवास्तव के विदाई समारोह के शशिकांत मौर्य पूर्ति निरीक्षक तहसील राबर्ट्सगंज के अध्यक्षता मे कार्यक्रम का शुरू हुआ उपस्थितो को संबोधित करते हुए म्योरपुर पूर्ति अधिकारी निर्मल सिंह जी ने बताया की संदीप श्रीवास्तव सोनभद्र मे बाबू पद पर तैनान रहे, और या पूर्ति निरीक्षक पद पर कार्य भार संभाला जिसका निर्वाह उन्होंने बखूबी निभाया और अब प्रमोशन होकर गैर जनपद जा रहे,
इनकी कमी, साथ, प्रेम हम सभी को महसूस होगा, यहाँ हम सभी एक परिवार की तरह रहे, कभी किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो हर वक्त संदीप का साथ हैं सभी को मिला, दूर दराज से आये कोटाधारको ने भी अपने अपने विचार, और सम्मान पूर्ति अधिकारी के प्रति व्यक्त किया उपस्थितो के जहा एक तरफ साथ छूटने का दुख था तो वही उनके प्रमोशन की खुशी दिखी, उपस्थितो निर्मल सिंह पूर्ति निरीक्षक म्योरपुर आपूर्ति लिपिक शैलेश, विनोद, सुशील पाण्डेय, स्वदीप सिंह, राम सिंह और कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह, महामंत्री ज्योति प्रकाश अरुण प्रसाद आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।