सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी में मुख्य निरीक्षक संदीप यादव अपनी टीम के साथ पकड़े करोड़ों के मादक पदार्थ ।
अमित पाठक की रिपोर्ट।

वाराणसी ।दिनांक 26.3.2025 को ट्रेन नंबर 19046 सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में मुख्य निरीक्षक वाराणसी संदीप कुमार यादव हमराह उप निरीक्षक रामनरेश गुर्जर, उप निरीक्षक राम कवर, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल शिवाकांत PPऑफिस/वाराणसी, कांस्टेबल हिमांशु, ASI/CIB हरीश चंद्र यादव और SHO/GRP/ वाराणसी हेमंत सिंह हमराह उप निरीक्षक,जीआरपी वाराणसी धनंजय मिश्रा, जीआरपी उप निरीक्षक राजबहादुर, जीआरपी हेड कांस्टेबल अश्वनी सिंह, जीआरपी हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, जीआरपी कॉस्टेबल अहमद नवाज़, जीआरपी कॉस्टेबल इरशाद अली, जीआरपी/ वाराणसी महिला कॉस्टेबल संगम की संयुक्त चेकिंग के दौरान प्लेट फॉर्म 9, समय 20:30 बजे कोच S5 सीट नंबर 20 के नीचे एक लावारिस लाल रंग का ट्रॉली बैग मिला है जिसमें पीले पन्नी में लिपटा हुआ 0.5kg का 20 बंडल चिपचिपा ब्राउन मटमैला/काला पदार्थ जैसा बरामद हुआ है जिसका कुल वजन 10 kg है जो चरस है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 5 करोड रुपए (50000000₹)है l