पिपरी नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी नागरिको को मिलेगा अपने बसे हुए भूमि पर मालिकाना हक ?- 2023- 24 चुनाव
विष अमृत संवाददाता

पिपरी नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी नागरिको को मिलेगा अपने बसे हुए भूमि पर मालिकाना हक – 2023- 24 चुनाव
पिपरी सोनभद्र नगर पंचायत चुनाव मे गरीबो, मजदूरों, दलितो, आदिवासीयो, के साथ दूसरे धर्म के लोगो को बहुत समझाया गया था की जैसे चुनाव जियेंगे मात्र छः माह के अंदर पिपरी की जनता जो जहा रह रहा है उस भूमि का मालिकाना हक मिल जायेगा, इस संदर्भ मे दो – दो बार प्रेस वार्ता कर, मंचों से, जनता के बीच जा जा कर कहा गया किंतु एक वर्ष बीतने के बाद उन्ही लोगो द्वारा अब किरायेदार का फर्म बाँटा जा रहा है की तुम मालिक तो कभी बन नही सकते हाँ किराया दार बनाये जा सकते हो, मगर ये कह कौन रहा है जो खुद किरायेदार है, जिसका आफिस से लेकर एक एक इंच किराये पर है जिसका किराया वो खुद नही दे पा रहा है। वो पिपरी की जनता को मालिकाना हक दिला रहा, वही हाल है ‘ अपनी तो पेंट पहले से फटी पड़ी है और दुसरो को कह रहे तुम्हारी पैन्ट फट गयी है हमारे साथ चल सिलवा दे। ”
शुक्र मनाये स्वर्गीय काशी नाथ सिंह जी का, जिनके मेहनत और दौड़ धूप के कारण एक कार्यालय और कल्याण मंडपम लीज पर लेकर एक बैठने और पिपरी की जनता के लिए कल्याण मंडपम बनवा दिया था जिसे ज्यादा फण्ड लेने के लालच मे आय का श्रोत बनाकर नीलाम कर दिया। जो बिजली मिलती थी जिससे बहुत से गरीब, मलिन, झोपड़ियों मे एक बल्ब रोशन होता था वो भी छीन लिया, अब तो ज्यादातर लोग समूह से, किसी परिचय वाले से या सुदखोरो से ब्याज पर रुपया लेकर बिजली विभाग का चक्कर लगाते देखा जा सकता है।
कुछ सालों मे जनता को ये भी पता चल जायेगा कि जिस प्रकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जैसे कुछ लोगो का आवास खाली कराया गया है एक दिन उनके साथ भी यही होने वाला है। वहा ना मुख्यमंत्री की चाय का आयेगी और ना ही जिलाधिकारी और प्रमुख सचिव के रात – रात जाग कर पिपरी की जनता के हित मे फर्जी कागज तैयार करना काम आयेगा। अब जो होगा पिपरी की जनता का वह बहुत खिचे ताने सुप्रीम कोर्ट करेगा वो भी जनता को वहा चंदा जुटा कर ही जाना होगा।
वहा ये भी नही चलेगा की पिपरी की जनता का एक भी घर खाली हुआ तो मै अपने खून की कसम खाकर कहता हु सबसे पहले मेरा खाली होगा, अन्यथा मै आत्म दाह कर लूंगा, जिस डायलाॅग से प्रभावित होकर कुछ मकान अभी कुछ महीने पहले ही खाली हुआ है मगर वो लाहुं की कसम खाने वाला, आत्म दाह करने वाला कही दिखा नही ”
उत्तर प्रदेश जल विधुत निगम ने सख्त लहजे मे कह दिया तुम्हारी औकात खुद किरायेदार की है और दुसरो को किराये जमा करने की फार्म बाट रहे हो। फण्ड हड़पने के लिए कोई और रास्ता चुनो।
आज पिपरी की जनता पछता रही की किस काल नैमि के चक्कर मे आ कर सब लुटा बैठे। आज ठगा सा महसूस कर रहे समस्त पिपरी की जनता।