यूपीलोकल न्यूज़

शिक्षक सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन

प्रमुख संवाददाता - अरशद अली खान

उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरौली वि.खं जगदीशपुर अमेठी
मंगरौली (अमेठी)आज 02 अप्रैल 2025 को शिक्षण कार्य से सेवानिवृत हुए उच्च प्रा. विद्यालय के शिक्षक श्री रामधन वर्मा जी के सम्मान में शिक्षक सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय के समस्त स्टॉफ,न्याय पंचायत मंगरौली के अंतर्गत आने वाले सभी प्रा. व उच्च प्रा. विद्यालयों के शिक्षक व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन व माँ सरस्वती की वंदना के साथ शुरू किया गया| श्री वर्मा जी ने 1987 से लेकर 2025 तक शिक्षक के रूप में ससम्मान अपनी सेवाएं दीं जो श्री वर्मा के अनुसार शिक्षण कार्य उनके जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा इस क्षेत्र में रह कर जो सुख सेवा सम्मान व आनंद मिलता है

वह शायद अन्यत्र नहीं| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जगदीशपुर श्री रामललित जी व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिरखाना उपस्थित रहे| कार्यक्रम की अध्यक्षता जू. हा. शि. संघ के जिलाध्यक्ष श्री अब्दुल रशीद जी ने की व कार्यक्रम का संचालन प्रा. वि. के प्रधानाध्यापक श्री शैलेन्द्र यादव जी ने किया| विदाई समारोह के अवसर पर श्री फिरोज अहमद, इकराम वारिस, शिव प्रताप बौद्ध, शफीक अहमद, के डी पाण्डेय, आशा देवी, जमशेद खान, वीरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश, पंकज श्रीवास्तव, बब्लू, अजय सिंह, हरिभान सिंह, मोल्हू राम यादव, बी के यादव, पवन वर्मा,अशोक वर्मा, राम बिहारी,ममता वर्मा, रजनी भारती, सुषमा गिरि, रवीन्द्र यादव, राजेंद्र यादव, जहीर खान सहित सैकड़ो शिक्षक,शिक्षिकाओं के अतिरिक्त स्थानीय व दूर दराज से आये अतिथिगण उपस्थित रहे| तमाम लोगों ने पुष्प माला व उपहार भेंट कर श्री वर्मा जी को सहृदय सम्मान दिया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!