E-Paperटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़

अनपरा तापीय परियोजना के यूनिट ब” को उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए मिली प्रशंसा पत्र।

डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट

अनपरा/सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना के अनपरा-ब ताप विद्युत गृह के 500-500 मेगावाट क्षमता की चौथी एवं पाचवी इकाई द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि में इकाईयों के सफल संचालन में प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर रूपेश कुमार ने परियोजना प्रबंधन को दिया प्रशंसा पत्र।उक्त आशय की जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान विदेशी अतिथि गृह के कान्फ्रेंस हाल में अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक जय प्रकाश कटियार ने देते हुये बताया कि प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर रूपेश कुमार के द्वारा भेजे गये अनपरा ताप विधुतगृह के शीर्ष प्रबन्धन को प्रशंसा पत्र दिया गया जिसमें “ब “ताप विद्युत गृह के 500-500 मेगावाट क्षमता की चौथी एवं पाचवी इकाई के संचालन में सर्वश्रेष्ठ तेल खपत तेल 0.242 मिली प्रति यूनिट (मा०यू०पी०ई०आर०सी० मानक 0.50 मिली प्रति यूनिट के सापेक्ष प्राप्त किया है जो कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की सभी तापीय परियोजनाओं में सर्वश्रेष्ठ रहाहै।इसके साथ ही 500 मेगावाट की क्षमता की चौथी इकाई बिना किसी ट्रिपिंग के निरंतर संचालन दर्शाता है कि ताप विद्युत गृह टीम की संचालन क्षमता, तकनीकी दक्षता एवं अनुशासन अत्यंत उच्च स्तरीय है। यह उपलब्धि ताप विद्युत गृह टीम की कड़ी मेहनत, नियोजित रख-रखाव, और उत्कृष्ट प्रबंधन प्रणाली का प्रतिफल है। यह उपलब्धि न केवल अन्य परियोजनाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि निगम के समग्र प्रदर्शन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। मैं अनपरा-ब ताप विद्युत गृह के सभी अधिकारियों, अभियंताओं एवं कर्मचारियों को इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। और कहा कि अनपरा-ब ताप विद्युत गृह की टीम भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करते हुए निगम के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।
पत्रकारों द्वारा परियोजनाओं के भूमि पर हो रहे अतिक्रमण,ऐश,एवं सीमेंट परियोजनाओं पर पूछे गए प्रश्न पर मुख्य महाप्रबन्धक जय प्रकाश कटियार ने बताया कि संज्ञान में आया है आवश्यक कार्यवाही प्रगति पर है समय आने पर परिणाम दिखने लगेंगे।पत्रकार वार्ता में महा प्रबन्धक डी एन यादव ,महा प्रबन्धक मधु मुखरैया ,महा प्रबन्धक निखिल चतुर्वेदी ,महा प्रबन्धक विजय बहादुर यादव,उप महाप्रबंधक कर्मेंद्र सिंह उप महा प्रबन्धक महेंद्र सिंह उप महाप्रबंधक एकाउंट्स अरुण प्रताप कुशवाहा इंजीनियर
अनिल कुमार , रमेश कुमार एवं जय नारायण गौतम मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!