भाजपा नेता राज वर्मा , सोनू सभासद सहित 15 लोगो पर नेशनल हाइवे जाम करने के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज,
विगत कई दिनों से नगर मे बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से ना होने से परेशन हो कर उतरे थे सड़क पर

भाजपा नेता राज वर्मा , सोनू सभासद सहित 15 लोगो पर नेशनल हाइवे जाम करने के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज,
विगत कई दिनों से नगर मे बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से ना होने से परेशन हो कर उतरे थे सड़क पर,
रेनूकूट सोनभद्र आधी तूफान के कारण रेनूकूट, पिपरी परिक्षेत्र मे कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित चल रहा था, जनता जब अधिकारियों से पूछती तो जबाब मिलता था काम चल रहा है, जल्द सप्लाई शुरू हो जायेगी, यही दुविधा कई दिनों से चल रहा था जिससे परेशन होकर बीजेपी नेता राज वर्मा, रेनूकूट सभासद कई लोगो के साथ लेकर राष्ट्रीय राज मार्ग जाम कर दिया जिससे आव गमन बाधित हो गया, मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज सहित कई पुलिस बल पहुँचकर समझाने की कोशिस की मगर जनता नही मानी तो मौके पर पहुँचे पिपरी थाना प्रभारी नागेश सिंह लाबाग 17 लोगो को लाकर चौकी पर बैठा दिया, देर रात बैठाने के बाद लभाग चार बजे छोड़ दिया गया, मगर अब खबर आ रही की 17 लोगो पर राष्ट्रीय राज मार्ग जाम करने पर एफ आई आर – ( 1 ) (बी एन एस), 2023191 , (2) (बी एन एस), 2023 285 , ( 3 ) (बी एन एस), 2023 126(2), ( 4 ) (बी एन एस), 2023 352, ( 5 ) (बी एन एस), 2023 ,3(5), ( 6 ) आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932, 7 दर्ज कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र दिनांक 19.5.2025 की रात्रि समय लगभग 11.30 बजे मैं हमराह मुख्य आरक्षी धनन्जय चौधरी के साथ देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त में मामूर था वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग पर चौकी रेनुकूट थाना पिपरी अन्तरगत शिवापार्क मोहल्ला के सामने सड़क पर कतिपय लोगो द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलने पर जाम स्थान सड़क शिवा पार्क पहुंचे तो स्थानीय लोगो (1) कृष्णा, (2). सुभाष सिंह, (3). सोनु सभासद, (4). अरविन्द कुमार जायसवाल, (5). गीता देवी, (6) देवकी की औरत, (7). राजवर्मा. (8). नीलू जायसवाल, (9). अफरोज खान, (10) राजा हरि तेल राशन की दुकान, (11). राकेश मिश्रा, (12). रवि यादव, (13). तेजबहादुर राम, (14). कमला देवी, (15). राजेन्द्र एजेन्ट, (16). राहुल तिवारी, (17) मोनु पटेल के साथ लगभग 70-80 महिला व पुरुष सड़क पर पेड की डाली व इंट पत्थर रखकर दोनों तरफ सड़क पर रख कर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किये थे सड़क पर दोनो तरफ आने जाने वाली वाहनों की लम्बी कतार लग गयी थी। आवा-गमन अवरुद्ध हो गया था। सड़क जाम होने के कारण व जाम लगाने वालो के द्वारा नारे बाजी उस प्रदर्शन के कारण आने-जाने वाले राह गीरों में भय एवंम भगदड़ की स्थित उत्पन्न हो गयी तथा अफरा तफरी मच गयी। मुझ पुलिस कर्मियों द्वारा जाम लगाने वालो लोगो को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु उक्त लोग और अधिक उग्र होकर विजली विभाग व एस.डी.ओ. मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे जिससे आम जनमानस व राहगीरों में जान माल का भय व आतंक का माहौल व्याप्त हो गया तथा यात्रा करने वालो राहगीर तथा रोड जाम में फसी बसों में बैठी सवारिया महिलाए व बच्चे तथा एम्बुलेन्स के मरीज बिल बिलाले व अनुमय बिनय करते रहे परन्तु जाम लगाने वाले लोगो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जाम लगने की सूचना मेरे द्वारा थाना प्रभारी को दिये जाने पर थाना स्थानीय से मौके पर पुलिस बल के आने पर बड़ी मस्कत के बाद रोड जाम किसी तरह खुलवाया जा सका. उपरोक्त जाम लगाने वाले लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने , घटना जाम लगने की विडीयाँ ग्राफी जरिये किया गया है।