क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा थाना अनपरा व थाना शक्तिनगर पर आगामी त्यौहार बकरीद एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं और अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ की पीस कमेटी की मीटिंग की गई
शांति व सद्भाव बनाए रखने की, की गयी अपील-
क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा थाना अनपरा व थाना शक्तिनगर पर आगामी त्यौहार बकरीद एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं और अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ की पीस कमेटी की मीटिंग की गई –
शांति व सद्भाव बनाए रखने की, की गयी अपील-
अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही-
( आगामी बकरीद त्यौहार के उपलक्ष में थाना अनपरा व थाना शक्ति नगर में आज दिनांक 29 मई 2025 को स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न धर्मो के धर्म गुरुओं एवं पत्रकार बंधुओ आदि की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित लोगों से बकरीद त्यौहार के बारे में जानकारी लेते हुए शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया तथा शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए जाने की अपील की गई.)
सोनभद्र ,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आगामी त्यौहार बकरीद पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर आज दिनांक 29.05.2025 को क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर व अनपरा पर थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी।
इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित सभी संप्रदाय वर्गों के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, पत्रकार बन्धुओं से वार्ता कर उपरोक्त त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।