सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम ओबरा को ज्ञापन सौपा
डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के ओबरा तहसील परिषद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश राजभर जी के निर्देशानुसार सोनभद्र के पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र निषाद के नेतृत्व में पार्टी के संगठन के समस्त जिम्मेदार व पदाधिकारी द्वारा तहसील ओबरा के उपजिलाधिकारी विवेक सिंह के द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। हर्ष व अभिनंदन के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया गया। एनडीए सरकार द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के विगत 22 वर्षों से जाति जनगणना कराने हेतु गांव-गांव शहर-शहर सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष कर रहे थे। जिसमें संगठन के द्वारा विभिन्न माध्यमों से हक हिस्से की लड़ाई लड़ने का कार्य करते रहे। उनके द्वारा जिसकी जितनी हिस्सेदारी,उसकी उतनी भागीदारी, सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना बहुत ही जरूरी है। एनडीए सरकार द्वारा जब पर घोषणा हुआ है कि 2025-26 जाति जनगणना होने का शोषित वंचित वर्ग को खुशी की लहर उठी है।इस मौके पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, कोऑर्डिनेटर विंध्याचल मंडल राजेंद्र पटेल,प्रदेश संगठन मंत्री संदीप कश्यप अमरेश यादव,विनोद राजभर ,अशोक गुर्जर,लाल साहब निषाद,जीप बिहार,जितेंद्र मौर्य सदाफल निषाद,राज नारायण शर्मा,वीर सिंह,अनिल भारती,मनमोहन निषाद,वृंदा देवी फूलमती,मिथिलेश,ललऊ विजेंद्र मिश्रा,रामायण यादव,सीता देवी गीत देवी,आदि जिले के समस्त पदाधिकारी जिला ब्लाक विधानसभा मंडल प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे।