भारतीय मजदूर संघ का जिला सम्मेलन संपन्न ……….रेणुकूट/सोनभद्र
भारतीय मजदूर संघ का जिला सम्मेलन पिपरी नगर पंचायत में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा,भारतमाता एवं मजदूर नेता दत्तोपंत ठेगड़ी के चित्र पर मार्यापर्णा के साथ हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशेश्वर राय प्रदेश अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि श्री रामनिवास सिंह प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश रहे ।
विज्ञापन – प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सदानंद उपाध्याय ने किया । मंच पर जिला अध्यक्ष सदानंद उपाध्याय, प्रदेश मंत्री अरुण दुबे , विभाग प्रमुख अश्वनी शुक्ल , मंचसीन रहे ।सभा को संबोधित करते हुए विशेश्वर राय ने कहा कि आज के इस बदलते वक्त में हमें अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमेशा मजदूर हितों के लिये संघर्ष के लिये तैयार रहना होगा ।रामनिवास सिंह ने अपने संबोधन में संगठन की एकता एवं समर्पण का आवाहन करते हुए कहा कि यदि आप सभी मेरी कभी जरुरत महसूस होगी तो मै सदैव आपके साथ खड़ा रहूँगा ।मंच का संचालन दशा राम यादव ने किया ।इस अवसर पर बी एन सिंह, उमेश कुमार सिंह,रमेश पाल,अमरेश बहादुर,विपिन सिंह,निलेश सिंह,राजनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।