क्राइमयूपीलोकल न्यूज़

चोरी की घटना का सफल अनावरण 03 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी किया मोबाइल पर्स व 1500 रुपये नकद बरामद

ब्यूरो रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी

चोरी की घटना का सफल अनावरण 03 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी किया मोबाइल पर्स व 1500 रुपये नकद बरामद

भदोही/उत्तर प्रदेश श्री अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही थाना ऊँज पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण 03 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी किया मोबाइल पर्स व 1500 रुपये नकद बरामद दिनांक-09.06.2025 को वादी श्री शुभम यादव निवासी ग्राम चकप्रेमगिरी थाना ऊंज जनपद भदोही द्वारा लोक शिकायत के माध्यम से थाना ऊंज पर सूचना दिया गया कि दिनांक 08.06.2025 की रात्रि में उनके घर से पर्स सोने का लाकेट ₹1500 व ड्राईविंग लाईसेंस चोरी कर लिया गया है। सूचना पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध थाना ऊंज पर मु0अ0सं0-73/2025 धारा-303(a) बी.एन.एस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई श्री अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था के दृष्टिगत चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में श्री शुभम अग्रवाल,अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक-07/08.05.2025 की रात्रि में थाना ऊंज पुलिस टीम द्वारा नवधन नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान 03 शातर चोरों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित चोरी की एक अदद चोरी का रेडमी मोबाइल एक काले रंग का पर्स नकद ₹1500 बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

 विज्ञापन;  –   प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी का मोबाइल सनी कुमार विन्द को, पर्स व ₹1000 बृजेश विन्द को, तथा 500 रुपये प्रवीण विश्वकर्मा को दिए गए थे। ड्राइविंग लाइसेंस को फेंक दिया गया था जबकि सोने का लॉकेट चोरी की घटना में शामिल एक अन्य साथी अपने साथ ले गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुए बरामदगी के संबंध में पंजीकृत अभियोग में धारा-317(2), बी.एन.एस की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही की गई। चोरी की घटना में शामिल वांछित की गिरफ्तारी का प्रयास तथा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता 1.सनी कुमार विन्द पुत्र रामरती विन्द निवासी कुरमैचा थाना ऊँज जनपद भदोही उम्र 19 वर्ष 2.बृजेश विन्द पुत्र श्यामधर विन्द निवासी कुरमैचा थाना ऊँज जनपद भदोही, उम्र 19 वर्ष 3.प्रवीण विश्वकर्मा पुत्र कड़ेदीन विश्वकर्मा निवासी कुरमैचा थाना ऊँज जनपद भदोही,उम्र 19 वर्ष बरामदगी:
एक अदद चोरी का रेडमी मोबाइल एक काले रंग का पर्स नकद 1500 रुपये गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:उ0नि0 रमेश सिंह का0 अनुज कुमार का0 बृजेंद्र कुमार थाना ऊँज जनपद भदोही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!