CISF जवानों ने धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हवा में बनाया देश का तिरंगा
- योग गुरु आचार्य अजय पाठक
सोनभद्र – ओबरा में योग की शक्ति को जन-जन तक पहुंचाने और भारत सरकार के फिट इंडिया मुहिम एवं एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने के लिए धनवंतरी पतंजलि योग संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने इस वर्ष का 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस CISF ओबरा के जांबाज़ जवानों के साथ और धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के सदस्यों के साथ एक भव्य पर्व समारोह के रूप में मनाया ।धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान मुख्य संरक्षक रमेश सिंह ने कहा भारत सरकार की एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के मिशन को हमारी धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान का पूरा सहयोग रहेगा ।
योग से रोग मुक्ति का महामंत्र और सम्पूर्ण राष्ट्र को निरोगी काया बनाने के संकल्प के लिए सीआईएसएफ कमांडेंट सतीश सिंह ने धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया और कहां की भविष्य में संस्थान के साथ हर संभव मदद के लिए सीआईएसफ का हर जवान खड़ा रहेगा । इस अवसर पर धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग में विश्व कीर्तिमान बनाने वाले योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा योग दुनिया की सबसे कीमती साधन है जीवन मे योग न तो जीवन जीना व्यर्थ है उन्होंने जोर देकर कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य योग शिविरों के माध्यम से पूरे राष्ट्र को रोगमुक्त करना और हर घर योग प्रशिक्षक बनाओ अभियान को सफल बनाना है। धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान की दिल्ली प्रदेश की प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साक्षी एवं संस्थापक सदस्य प्रतिमा ने कहा कि धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान का लक्ष्य है कि हर घर से एक व्यक्ति योग में पारंगत हो और दूसरों को भी इसका लाभ पहुंचाए ।आज के योग सत्र में योग गुरु आचार्य अजय पाठक के साथ-साथ दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साक्षी और उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा ने बेहतरीन योगाभ्यास प्रस्तुत किया जिसके क्रम में कमांडेंट श्री सतीश सिंह जी ने सभी संस्थान के सदस्यों को सम्मानित किया। योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक कहां की योग ने यह साबित कर दिया कि योग न केवल उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करता है, बल्कि ओलंपिक जैसे खेलों में भी पदक जीतकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करने में सहायक हो सकता है। यह प्रदर्शन दिखाता है कि योग केवल शारीरिक कसरत नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवन शैली है जो उत्कृष्टता की ओर ले जाती है ।
युवाओं का जोश, योग से स्वास्थ्य और सफलता का संदेश
इस महोत्सव में धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान की राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बहनें और भाई शामिल हुए, जिन्होंने अपने योगाभ्यास से सभी को प्रभावित किया। दिल्ली से साक्षी, उत्तर प्रदेश से प्रतिमा-प्रिया, और उत्तर प्रदेश से विकास, आयुष, संदीप ने योग गुरु आचार्य अजय पाठक के सानिध्य में स्वास्थ्य रहने का प्रशिक्षण दिया। इन युवा योग साधकों का प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि योग के माध्यम से युवा पीढ़ी भी अपने स्वास्थ्य और भविष्य को उज्ज्वल बना सकती है । इस तीन दिवसीय योग शिविर में विभिन्न रोगों के अनुसार योग क्रियाएं और आयुर्वेदिक दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। संस्थान का मानना है कि इन पद्धतियों को अपनाकर सभी योग साधक निरोगी काया प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य संरक्षक रमेश सिंह भी उपस्थित रहे, क्योंकि यह कार्यक्रम उन्हीं के माध्यम से आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया था । यह आयोजन धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के दिल्ली से साक्षी, उत्तर प्रदेश से प्रतिमा-प्रिया, विकास, आयुष बंसल, संदीप , विकाश अग्रहरि, पत्रकारअजीत सिंह,बहादुर , अनिल सिंह रमेश सिंह मुख्य संरक्षक धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान,साक्षी कुमारी प्रदेश प्रभारी दिल्ली धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान, प्रतिमा कुमारी प्रदेश प्रभारी धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान उत्तर प्रदेश, आयुष बंसल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान, विकास अग्रहरि संस्थापक सदस्य धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान पत्रकार, प्रशांत सिंह धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान सदस्य, जसदीप सिंह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान, अनिल सिंह बहादुर अविनाश अग्रहरि आकाश अग्रहरि अन्य पदाधिकारियों के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न होगा ।