क्राइमयूपीलोकल न्यूज़

दस दस हजार रुपये पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी गैंग लीडर व सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार ,

दस दस हजार रुपये पुरस्कार घोषित थाना सुरियावां के हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 शातिर अपराधी गैंग लीडर व सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया

भदोही/उत्तर प्रदेश। थाना सुरियावां सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 10-10 हजार रुपये पुरस्कार घोषित थाना सुरियावां के हिस्ट्रीशीटर/ गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 शातिर अपराधी गैंग लीडर व सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया । गैंग लीडर द्वारा अपने सदस्यों के साथ संगठित होकर अपने गैंग को आर्थिक भौतिक एवं अनुचित दुनियावी लाभ के लिए अवैध असलहों के साथ मोटरसाइकिल चोरी राहगीरों से लूट जैसे अपराध करते है घटना का संक्षिप्त विवरण-थाना सुरियावां के हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त हिमांशु सिंह उर्फ कल्लू पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी कनकपुर मेढ़ी थाना सुरियावां जनपद भदोही गैंग लीडर व उदल सिंह पुत्र शेरबहादुर सिंह उर्फ शेषबहादुर सिंह निवासी भीमसेनपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही सक्रिय सदस्य द्वारा संगठित होकर अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिए अवैध असलहों के साथ मोटरसाइकिल चोरी राहगीरों से लूट जैस अपराध कारित करते है। इनके भय एवं आतंक से आम जनमानस काफी भयभीत रहता है अवैध असलहों के साथ मोटरसाइकिल चोरी राहगीरों से लूट करने वाले शातिर अपराधी/ गैंग लीडर व सक्रिय सदस्यों के विरुद्ध दिनांक-26.03.2025 को थाना भदोही पर मु0अ0सं0-154/2025 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट का पंजीकृत अभियोग करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विवरण-श्री अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु गैंगस्टर/वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्री शुभम अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण में थाना सुरियावां/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहों के साथ मोटरसाइकिल चोरी ,राहगीरों से लूट करने वाले शातिर अपराधी/गैंग लीडर व सदस्यों के विरुद्ध थाना भदोही पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-154/2025 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बंधित 10-10 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित वांछित गैंग लीडर हिमांशु सिंह उर्फ कल्लू पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी कनकपुर(मेढ़ी) थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष व सक्रिय सदस्य उदल सिंह पुत्र शेरबहादुर सिंह उर्फ शेषबहादुर सिंह निवासी भीमसेनपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष को बसई फाटा थाना पेल्हार (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित अभियुक्त को ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर ले आकर विधिक कार्यवाही के उपरांत आज दिनांक 19.06.2025 को जनपदीय सम्बन्धित मा0 न्यायालय चालान किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता-1.हिमांशु सिंह उर्फ कल्लू पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी कनकपुर(मेढ़ी) थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष (गैंग लीडर) 2.उदल सिंह पुत्र शेरबहादुर सिंह उर्फ शेषबहादुर सिंह निवासी भीमसेनपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष (सक्रिय सदस्य)गिरफ्तारशुदा थाना सुरियावां के हिस्ट्रीशीटर व 10-10 हजार पुरस्कार घोषित अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास- हिमांशु सिंह (गैंग लीडर) का आपराधिक इतिहास_1.मु0अ0सं0 277/2024 धारा 10 उ0 प्र0 गुंडा अधिनियम व धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना व जनपद भदोही 2.मु0अ0सं0 64/2024 धारा 147,308,323,325,427, 504,506 भा0द0वि0 थाना सुरियावां जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0 154/2025 धारा 3(1) गैगंस्टर एक्ट थाना व जनपद भदोही 4.मु0अ0सं0 170/24 धारा 303(2),317(2),317(4) बीएनएस थाना व जनपद भदोही 5.मु0अ0सं0 272/24 धारा 304(2),317(4) बीएनएस थाना व जनपद भदोही
6.मु0अ0सं0 276/24 धारा 317(2),317(4),318(4),319(2),336(3),338,340(2) बीएनएस थाना व जनपद भदोही
उदल सिंह (सक्रिय सदस्य) का आपराधिक इतिहास_1.मु0अ0सं0 154/2025 धारा 3(1) गैगंस्टर एक्ट थाना व जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0 170/2024 धारा 303(2 ),317(2 ),317(4) बीएनएस थाना व जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0 272/2024 धारा 304(2 ),317(4) बीएनएस थाना व जनपद भदोही 4.मु0अ0सं0 276/2024 धारा 317(2),317(4),318(4),319(2),336(3),338,340(2) बीएनएस थाना व जनपद भदोही 5.मु0अ0सं0 277/2024 धारा 10 उ0 प्र0 गुंडा अधिनियम व धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना व जनपद भदोही
6.मु0अ0सं0 70/2025 धारा 115(2),117(2),351(3),352 बीएनएस थाना सुरियावां जनपद भदोही 7.मु0अ0सं0 110/2024 धारा115(2),351(3),352 बीएनएस व धारा 3(1)घ,द एससी/एसटी एक्ट थाना सुरियावां जनपद भदोही गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-थाना सुरियावां पुलिस टीम-उ0नि0 सुरेश यादव आरक्षी राहुल यादव
एसओजी टीम-आरक्षी अहम सिंह आरक्षी सेराफुल हसन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!