यूपीराज्य

गांधी मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऐतिहासिक योग समारोह — “योग से राष्ट्रनिर्माण की ओर

डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट

ओबरा/ सोनभद्र -गांधी मैदान ओबरा में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट द्वारा संचालित राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य और ऐतिहासिक योग समारोह का आयोजन प्रातः 4:30 बजे से दिन के 8:00 बजे तक अत्यंत गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आनद पटेल दयालु ने किया।

विशेष मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा नगर पंचायत की अध्यक्षा चांदनी देवी उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा कि योग सिर्फ व्यायाम नहीं, आत्मा और राष्ट्र की शक्ति है। योग अपनाकर हम एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकते हैं।


मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय योग संरक्षक धनराज सिंह एवं राष्ट्रीय योग गुरु झल्लन शर्मा मंच पर मौजूद रहे।
धनराज सिंह ने कहा – योग राष्ट्र की आत्मा को पुष्ट करता है।
झल्लन शर्मा ने कहा – हर घर योग, हर मन में देशभक्ति – यही हमारा लक्ष्य है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना संरक्षक शशिकांत सिंह व श्रवण पासवान, प्रतिनिधि – नगर पंचायत अध्यक्ष, मौजूद रहे।

मंच से दिया गया ऐतिहासिक क्रांतिकारी संदेश

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनद पटेल दयालु ने अपने ऐतिहासिक और भावनात्मक उद्बोधन में कहा –
क्रांतिकारियों की विचारधारा पर आधारित यह देश का एकमात्र सामाजिक संगठन है – राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट। हम इस मंच के माध्यम से मांग करते हैं कि सभी क्रांतिकारियों को शहीदों का दर्जा दिया जाए और उनकी किताबें पाठ्यक्रम में अनिवार्य की जाएं, जिससे देश के नागरिकों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत हो।

सभा में उपस्थित सभी लोगों ने तालियों के साथ इस मांग का पूर्ण समर्थन किया।


सम्मान और पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम में निम्नलिखित गणमान्य नागरिकों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

जनाब शिब्बु शेख प्रदेश प्रवक्ता
विकास कुमार गौड़, प्रदेश सचिव दिनेश केसरी, जिला संगठन मंत्री – राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना यश शर्मा, संगठनात्मक सहयोग हेतु कुमारी आराध्या को उनके मनमोहक नृत्य के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कुमारी महिमा, कुमारी अर्पिता, कुमारी प्रिया, कुमारी अनामिका, कुमारी आंचल, कुमारी काजल को योग टीचर के रूप में नामित कर सम्मानित किया गया।

ओबरा नगर पंचायत की अध्यक्षा चांदनी देवी को योग सेवा और सामाजिक योगदान हेतु विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

अमृता कंप्यूटर सेंटर के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें विशेष पुरस्कार से नवाज़ा गया।

 विज्ञापन    –   प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।

ओबरा आकाशवाणी टीम का विशेष सम्मान

ओबरा आकाशवाणी की पूरी टीम ने पूरे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और आयोजन की गरिमा को जन-जन तक पहुँचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनके इस अद्वितीय सहयोग के लिए आयोजकों द्वारा विशेष आभार व्यक्त किया गया और टीम को सम्मानित भी किया गया।
गणमान्य उपस्थिति और भावनात्मक क्षण

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
डॉ. ए. के. पांडे, आदित्य विश्वकर्मा, लाल बहादुर यादव, रामबाबू सोनकर, सिरताज बली सिंह, पुष्पराज पांडे, विनोद चौहान, गोपाल जायसवाल, गोविंद जायसवाल, कुमारी श्रीजी राय, पंकज राय, महेंद्र गुप्ता, जनाब गुलाम, आयुष पटेल सहित अनेक गणमान्यजन।

कविता सिंह के भावनात्मक विचारों से कार्यक्रम का वातावरण इतना भावविभोर हो गया कि कई लोगों की आँखें नम हो गईं।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, जो यह प्रमाणित करता है कि योग और देशभक्ति आज भी जन-जन के हृदय में जीवित है।
यह आयोजन केवल योग का नहीं, बल्कि आत्मबल, क्रांतिकारी चेतना और देशभक्ति का उत्सव था — एक ऐसी शुरुआत जो भारत के नव निर्माण की नींव रख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!