ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों का कब्जा को लेकर लोगों ने किया प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री से ऑनलाईन शिकायत
डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र । ओबरा तहसील क्षेत्र के कोन अन्तर्गत राजस्व ग्राम पंचायत कुड़वा टोला – तुमिया चौराहे पर ग्राम समाज की जमीनों पर गाँव के कुछ कथित दबंगों द्वारा अति क्रमण कर घर बनाने का क्रम जारी था जिसकी शिकायत स्थानीय निवासी गंगा यादव, वीरेंद्र नाथ, अयोध्या, मानसिंह, सुखनाथ नंदलाल, राजकुमार, संजय मुकेश, शिवदास आदि ने पूर्व में किया था और उन्होंने पंजीकृत पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी व स्वयं उपस्थित होकर उप जिलाधिकारी ओबरा के कार्यालय के साथ थाना कोन को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इसी क्रम में बतातें चलें कि ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा लगातार अतिक्रमण कर घर बनाया जा रहा है जिसके क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित थाना , पुलिस हेल्प लाइन नम्बर, के साथ साथ राजस्व विभाग को सेल फोन पर अवगत कराया जा चुका है
जिसकी जाँच के क्रम में राजस्व निरीक्षक कोन व संबंधित लेखपाल मौके पर जाकर जाँच करते हुए विपक्षी को निर्माण कार्य न करने के निर्देश दिए गए फिर भी दबंगों द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया था ।गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कुड़वा खाता संख्या 0934, गाटा संख्या 819 में कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है और वहीं निर्माण कार्य जारी है। जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा रोकने की पूरी कोशिश की गई लेकिन तथा कथित दबंगों द्वारा घर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया । जिसके क्रम में तत्कालीन तहसीलदार ने एस एच ओ कोन व राजस्व निरीक्षक कोन को निर्देशित किया गया था कि जाँच कर विधिक कार्यवाही करते हुए आख्या तलब किया था जिसके क्रम में स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घर बनाने वाली उपकरण आदि ले जाया गया था और उन्हें निर्देशित किया गया था कि कोई भी कार्य नहीं किया जाय किन्तु उक्त दबंगो द्वारा उनके आदेशों को दर किनार करते हुए घर का निर्माण पूरा कर लिया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है।
विज्ञापन: – प्रवेश प्रारम्भ –
बाबू राम सिंह महाविद्यालय खड़पाथर मुर्ध्वा रेनूकूट सोनभद्र मे विभिन्न विषयों, विभिन्न संकायों मे प्रवेश प्रारम्भ हो गया है । यह महाविद्यालय विगत कई वर्षो से उच्च कोटि की शिक्षा अपने छात्र – छात्राओ को देता आ रहा है। इसलिए आज के छात्रों की यह पहली पसन्द बनी है। इसका फीस स्टेटस भी काफी सरल और आसान है, आदिवासी क्षेत्रों मे दूर – दराज से आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है। एक बार पुन्ह नये सत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र – छात्राओ का प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। संपर्क के लिए दिये गए नम्बरो पर फोन करे।
जिसके संबंध में स्थानीय निवासी गंगा यादव व सूबेदार ने दिनांक 18.06.25 को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी ओबरा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को ऑन लाईन शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।देखना अब दिलचस्प होगा कि मकान धाराशायी होगा या सरकारी फाईलों में दबकर रह जायेगा ।